‘The Enigma’ दुर्लभ काला हीरा
दोस्तों हाल ही में 17 जनवरी को एक अनोखे हीरे का अनावरण किया गया और तब से ही यह हीरा सुर्खियों में बना हुआ है। आखिर ऐसा क्या है इस हीरे में जो इसे बाकियों से अलग करता है । चलिए जानते हैं दोस्तों यह 555.55 कैरेट का एक दुर्लभ काला हीरा है। जिसके 55 फेसेट्स हैं और इस हीरे को ‘The Enigma‘ नाम दिया गया है।
लंदन में होगी The Enigma की नीलामी
दुबई के ‘Sothby नीलामी घर’ में है इसे दुनिया के सामने पहली बार प्रदर्शित किया गया। जहां बताया गया कि इसे एक हथेली के आकार में तराशा गया है। जिसे मिडल ईस्टर्न में हमसा कहा जाता है । जो की सुरक्षा का प्रतीक है। हाल ही में इसे दुबई से लॉस-एंजेल्स शिफ्ट किया गया जहां 24 से 26 जनवरी तक इसकी प्रदर्शनी लगाई गई। तथा अब अगले महीने 3 से 9 फरवरी के बीच इस हीरे की बोली लगनी शुरू हो जाएगी। दोस्तों एक्सपर्ट्स के अनुसार इस तरह के हीरों को कार्बोनेडों कहा जाता है जो कि हीरे के सबसे कठोर रूपों में से एक है।
Airtel ka wifi password kaise reset kare
यह पॉलीक्रिस्टलाइन हीरे का एक अशुद्ध तथा उच्च घनत्व वाला रूप है। और सबसे रोमांचित बात यह है कि इस तरह के हीरो का पृथ्वी से कोई वास्ता ही नहीं है। क्योंकि इन्हें बनने के लिए उच्च तापमान और दबाव की जरूरत होती है जो कि पृथ्वी पर संभव नहीं हो पाता इसीलिए ऐसे हीरे तभी बनते हैं जब कोई उल्का पृथ्वी से टकराती है या फिर यह किसी उनका के ही टुकड़े होते हैं जो कि पृथ्वी से टकराने के बाद सुरक्षित बच जाते हैं। इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है कि यह हीरा अंतरिक्ष से आया है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार इस हीरे में जो तत्व पाए गए हैं वह पृथ्वी पर नहीं पाए जाते और एक अंदाजा यह है कि इस हीरे की उम्र लगभग 2.5 अरब वर्ष है ।
ब्राज़ील ओर मध्य अफ्रीका में ही पाए जाते है Black Diamond
अपनी इस विलक्षण दुर्लभता के कारण इसके 6.8 मिलियन यूएस डॉलर में बिकने की संभावना है। इस राशि का भुगतान क्रिप्टोकरंसी के जरिए भी किया जा सकता है दोस्तों इतिहास में और भी ब्लैक डायमंड काले हीरे खोजे जा चुके हैं जहां अचंभे वाली बात तो यह है कि यह हीरे सिर्फ ब्राजील और मध्य अफ्रीका में ही पाए जाते हैं क्योंकि किसी समय यह दोनों क्षेत्र आपस में जुड़े थे और उस समय यहां काफी ज्यादा उलक्काई गिरी थी और वैज्ञानिकों का मानना है कि इसी टकराव के कारण यह दुर्लभ काले हीरे बने हैं । दोस्तों पहला काला हीरा 19वीं सदी की शुरुआत में ब्राजील में खोजा गया था।