Shaktirupa: free download hindi comics – Shaktirupa Raj Comics
दोस्तो आज हम आपके लिए लेके आये है, शक्तिरूपा राज कॉमिक्स मनोज गुप्ता जी के सौजन्य से,
दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि यह शक्तिरूपा सीरीज हमारे प्यारे सुपर कमांडो ध्रुव की सीरीज है,

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सीरीज पर 2018 में काम होना शुरू हो गया था और आज यब सीरीज आपके सामने है,
दोस्तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि शक्तिरूपा सीरीज , ध्रुव की बाल चरित सीरीज का ही अगला भाग है।
इस सीरीज में आपको 3 कॉमिक्स मिलेगी जो कि एक साथ है, इसका बाजार में प्राइस 1100 रुपये रखा गया है, इसके अंदर आपको 300 पेज में फैली एक महागाथा देखने को मिलेगी जो कि आपको अंदर तक हिलाकर रख देगी।
यहाँ पर आप शक्तिरूपा कॉमिक्स को डाऊनलोड करके पढ़ सकते है, इसका लिंक हम आपको सबसे नीचे दे देंगे,
इसके अलावा आप हमारी साइट से ओर बहु नई कॉमिक्स को पढ़ सकते है इसके भी लिंक हम आपको इसी साइट में दे देंगे, लेकिन उससे पहले जानते है कि क्या कहानी है शक्तिरूपा की –
Shaktirupa raj comics full story review –
दोस्तो शक्तिरूपा कॉमिक्स में आपको 3 भाग देखने को मिलेंगे जिसमे हम आपको पहले भाग की कुछ स्टोरी बता रहे है।
दोस्तो एन्ड गेम comics में अपने देखा था कि ब्लैक kat हन्टर्स के उस खुफिया मंदिर को खोलने की सोचती है, और मठाधीश ने उस मंदिर के दरवाजे हमेसा बन्द रखने के लिए ध्रुव को आगाह किया था, इसके बाद वह सब लोग जेल चले गए थे, तो यह कहानी यही से शुरू होती है।
ब्लैक कैट इस कॉमिक्स में उस मंदिर के अंदर चली जाती है, और वहाँ जाकर वह चौंक जाती है कि उस मंदिर के अंदर एक पूरी अलग ही दुनिया बसी हुई होती है,
उसके अंदर स्त्री संसार यानी कि स्त्रीम्भू का एक बहुत बड़ा महल होता है, वहाँ पर पुरुषों को गुलाम बना कर रखा जाता है, और वहाँ पर ब्लैक kat जो कि एक अनजान होती है उसे वहां की एक सैनिक पकड़ लेती है,
और यही से सुरुआत होती है एक नई जंग की, और ध्रुव ब्लैक kat के लिए चला जाता है उस मंदिर के अंदर, अब आगे क्या होता है इसके लिए आपको पूरी शक्तिरूपा कॉमिक्स पढ़नी होगी जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Shaktirupa raj comics free download – click here
1 thought on “Shaktirupa: free download hindi comics – Shaktirupa Raj Comics”