Sarp Yagya: free download hindi comics – Sarp Yagya Raj Comics

Sarp Yagya: free download hindi comics – Sarp Yagya Raj Comics

दोस्तो आप सब का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि राज कॉमिक्स मनोज गुप्ता लेके आये है सर्प सत्र कॉमिक्स सीरीज की अगली कड़ी सर्प यज्ञ जिसमे आपको विश्वरक्षक नागराज और पाताल सम्राट तौसी की भीषण लड़ाई देखने को मिलेगी।

आज की इस पोस्ट में हम आपको सर्प यज्ञ कॉमिक्स की वीडियो और pdf दोनों ही उपलब्ध करवाएंगे।

लेकिन इससे phle आपको बताते है कि क्या क्या देखने को mielga आपको सर्प यज्ञ कॉमिक्स में

Sarp yagya comics story overview –

Dosto जैसा कि अपने सर्प द्वंद कॉमिक्स में पढ़ा था कि तौसी धरती पर निकल आया था, और वह रूप बदल कर अपनी पत्नी अप्सरा को खोज रहा था तो यह स्टोरी उसके आगे की है जो कि हम कुछ आपको बता रहे है –

सर्प यज्ञ कॉमिक्स में नागराज को एक कांच में बंद कर दिया जाता है लेकिन जिसने नागराज को कांच में बंद किया था वह यह नही जानता था कि नागराज खुद में एक ज्वालामुखी है, इस समय नागराज कमजोर भी हो रहा था, लेकिन उसने अपनी हिम्मत नही तोड़ी थी और वह ध्यान लगता है, और उसे देव कालजयी की एक और नई शक्ति मिलती है, ऐसे विशेष सर्प जो कि हर बंधन को काट सकते है, फिर वह कोई जादू हो या माया, नागराज उन सर्प की मदद से कांच को तोड़कर  बाहर आ जाता है

नागपर्व राज कॉमिक्स pdf डाऊनलोड here

, और फिर वहां पर नागराज प्रलय मचा देता है, इसके बाद उस लोक के लोग नागराज से माफी मांगते है और उसे पाताल जाने का रास्ता दे देते है, और नागराज पाताल में पहुँच जाता है, और दूसरी तरफ तौसी ज्यादा हीरो बनने के चक्कर मे प्रोफेसर नागमणि के हत्थे चढ़ जाता है, और खुद की सुध बुध खो कर नागमणि का कैदी बन जाता है, और नागमणि तौसी के खून का एक सैम्पल ले लेता है, अब यह क्यों लेता है इसके लिए आपको पूरी कॉमिक्स पढ़नी पड़ेगी,

You tube se paise kamana sikhe

और दूसरी तरफ तौसी के गुरु को यह अंदाजा हो जाता है कि अब पाताल सम्राट तौसी धरती पर बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ जाते है, और यह सब धरती के नागों की वजह से हुआ है, और वह एक बहुत ही बड़ा सर्प यज्ञ करने लगते है जिससे धरती के सभी नाग उस यज्ञ में आकर भस्म होने वाले होतेहै  लेकिन समय पर वहाँ पर नागराज आ जाता है लेकिन तौसी के गुरु नही रुकते है और नागराज अपने सभी नागों की रक्षा करता है और बाबा को सारी बात बताता है, इसके बाद वह दोनों लोग धरती पर आ जाते है लेकिन धरती पर तौसी नागराज इन दोनों के लिए इनके ही अंश से बनी एक बहुत बड़ी मुसीबत इनका इंतजार कर रही होती है, अब वह मुसीबत क्या है इसके लिए आपको अब पूरी कॉमिक्स खुद से ही पढ़नी पड़ेगी।

SPCL- Sarp yagya pdf

सर्प यज्ञ फ्री pdf क्लिक here

निष्कर्ष –

दोस्तो आपको सर्प यज्ञ की कहानी कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताना, और यह भी बताना की इस कॉमिक्स का अगला भाग कैसा होगा।

4 thoughts on “Sarp Yagya: free download hindi comics – Sarp Yagya Raj Comics”

  1. Brother use vflat app when scanning using android phone. The curvature will be corrected automatically and color will be corrected. You will get nearly flat page using vflat app.

    Reply

Leave a Reply

%d bloggers like this: