Paytm kyc: घर बैठे Paytm kyc कैसे करें 2022 – Paytm kyc online
दोस्तो आज के समय मे हर किसी के पास समय की कमी है और हम सब लोग अपने जितने भी काम होते है उनको घर बैठे ही पूरा कर लेते है जिससे हमारा समय बच जाता है, और उस बचे हुए समय का हम सदुपयोग कर लेते हैं।
आज के समय मे हर कोई डिजिटल पेमेंट ( Paytm kyc )करता है, और सभी बैंक भी डिजिटल ही हो गयी है, जिससे पैसे भेजना और लेना बहुत ही ज्यादा asan हो गया है,
ऐसे ही आज बहुत लोग अपने द्वारा कमाई गई कमाई को बचाने के लिए बैंक में खाता खोलते है
लेकिन उसके लिए उन्हें बैंक के बहुत ही jyda चक्कर काटने पड़ते है, जिसकी वजह से लोगो को दिक्कत होती है, इसीलिए लोगो की इसी समस्या को खत्म करने के लिए paytm bank आयी है।।
Paytm bank में आप घर बैठे ही बिना कही बाहर जाए, बिना कोई फॉर्म भरे, बिना कोई फ़ोटो जामा किये, आप paytm kyc online kr skte hai aur आप इस paytm payment bank में खाता खोल सकते है।
कैसे खोल सकते है paytm payment bank में account और क्या है इसका पूरा प्रोसेस –
दोस्तो अगर आप भी घर मे बैठे ही अपने मोबाइल से paytm payment bank में अपना एक account खुलवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Paytm kyc करनी पड़ेगी, जो कि पूरी तरह से डिजिटल होगी इसमे आपको कही भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

Paytm kyc हो जाने के बाद आप का एक खाता इस बैंक में बन जायेगा, जिसमे आप आराम से पैसे बचा कर रख सकते है, और इसमें आपको एक debit card भी मिलता है, जिसके जरिये आप इंडिया के किसी भी atm से अपने पैसे को निकाल सकते है।
तो अब आपको बताते है कि paytm payment bank में account open करने के लिए आपको सबसे पहले paytm kyc करवानी होगी, इसके ही बाद आपकाpaytm में खाता खुल जायेगा लेकिन इससे पहले आपको paytm में अपना एक account बनाना होगा
जिसका पूरा प्रोसेस निम्नलिखित है –
1.दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google play store पर जाकर paytm search करना होगा।
2. इसके बाद आपके सामने paytm लिख कर आ जायेगा आपको इसी app को install कर लेना है।
3. Paytm इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको paytm open कर लेना है।

4. जैसे ही आप paytm open करेगें आपको उसमे log in or create new account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।।
5. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है,
6. मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपके मोबाइल पर सिम पर एक otp आएगा जो कि paytm खुद ही रीड कर लेगा।
7. इसके बाद आपको अपना नाम, पता, और जन्मतिथि को paytm में भरना होगा और ok कर देना होगा।।
8. इसके बाद आपको paytm में अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा, वहाँ पर आपको kyc का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसी पर जाना होगा।
9. Kyc वाले option पर आकर आपको minimum kyc कर लेनी है जिसमे आपको अपनी वोटर id का नाम व नम्बर दाल देना है।
10. इसके बाद आपका paytm accountखुल जायेगा और apka paytm wallet activate हो जाएगा।
11. इसके बाद आपको paytm bank में account खोलने के लिए इसमे kyc करनी होगी जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
Paytm kyc online kaise करें ?
दोस्तो अगर आप अपने मोबाइल से घर मे बैठे ही paytm kyc krna चाहते है तो आपको निचे दिए गए कुछ चरणों को पूरा करना होगा –
1. दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में paytm app openकर लेना है।
2. इसके बाद आपको आपको अपनी paytm profile पर जाना है।
3. Paytm profile पर आपको get full kyc पर क्लिक कर देना है
4. उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आ जायेंगे, जिसमे आपको paytm kyc centre near me और paytm kyc center और आधार कार्ड से kyc वाला ऑप्शन आएगा।
5. अगर आप paytm kyc center पर जाकर अपने paytm की करवाना चाहते हैं तो आपको paytm kyc point near me वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके पास के सभी paytm kyc point near me खुलकर आ जायेंगे,
जिसमे आप किसी भी paytm kyc agent को या उसकी दुकान को चुन सकते है और वहाँ पर अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर अपनी paytm kyc करवा सकते है।
6. और दोस्तो दूसरे ऑप्शन में अगर आप किसी भी paytm kyc point near meके किसी भी paytm kyc agent को अपने घर पर बुलाकर अपने paytm payment bank kyc करवाना चाहते है तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
इसके 24 घण्टे के अंदर आपके पास का ही कोई एक paytm kyc agentआपके यहाँ आकर आपकी kyc करके चला जायेगा, और paytm की यह सर्विस एक दम फ्री है।
7. दोस्तो अगर आप सोच रहे है कि how to do paytm kycयानी कि घर बैठकर मोबाइल से paytm kyc कैसे करे तो आपको इसमे तीसरे ऑप्शन पर click करना है।
8. इसके बाद आपके मोबाइल में एक डिजिटल फॉर्म बनकर आएगा उसमे आपको अपनी सभी जानकारी सही सही भर देनी है।
9. इसके बाद आपको सबमिट कर देना है,
10. यह सब करने के बाद आपको अपना pan card और आधार card number fill कर देना होगा,
11. इसके बाद आपके paytm से direct uidai की site पर आप पहुँच जायेगे, जिसमें आपको अपना adhar card number फिर से डालना होगा।
12. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसे आप यहाँ दाल देगे, और ok कर देंगे, और इसके बाद आपकी paytm की आधी kyc हो जाएगी।
13. इसके बाद apka एक वीडियो call kyc होगी, उसे करने के 48 घण्टे के बाद आपके paytm की kyc हो जाएगी, और आप आसानी के साथ paytm का मजा ले सकेंगे।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको paytm kyc kaise kareयह विस्तार से बताया, इसके अलावा आपको हमारी आज की यह पोस्ट Paytm kyc: घर बैठे Paytm kyc कैसे करें 2022 – Paytm kyc onlineकैसा लगा, और हमने आपको यह भी बताया कि how to do paytm kyc , iske अलावा अगर आपको हमारी यानी कि titanium world की यह पोस्ट अछि लगी हो तो एक कॉमेंट जरूर कर देना, इसके अलावा अगर आपके मन मे paytm kyc से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल हो आप हमसे बिना डरे पूछ सकते है।