Meesho se paise kaise kamaye|| meesho 2022 new updates

दोस्तो आज से हम earn money online यानी कि ghar baithe mobile se paise kaise kamaye शुरू कर रहे है, इस 5 से 6 पोस्ट की कड़ी में हम आपको मोबाइल से पैसे कमाना सिखाएंगे।
तो online paise kaise kamaye की इस कड़ी में आज हम आपको यह सिखाएंगे की Meesho se paise kaise kamaye और kaise kamaye।
दोस्तो अगर आप भी meesho se paise kamana चाहते है तो आपको हमारी यह पूरी पोस्ट लास्ट तक पढ़नी होगी।
क्या है meesho एप्प ?
दोस्तो meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग app है जिसे हम e – comorce app भी कह सकते है क्योंकि यह अप्प amaozn और फ्लिपकार्ट के जैसे ही अपने ग्राहक को ऑनलाइन चीजे खरीदने की suvidha प्रदान करता है,
जिससे लोग meesho पर अपने लिए कुछ भी मंगवा सकते है।
Meesho को दिल्ली के 2 नवयुवकों ने 2015 में डिजाइन किया था, और शुरुआत में meesho इतना पॉपुलर नही हुआ जितना कि अब है।
Meesho app से पैसे kaise kamaye –
दोस्तो अगर आप भी meesho से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते है तो आपको मीशो के साथ जुड़ना होगा, इसके बाद ही आप मीशो से ghar baithkar mobile se paise kama सकते है। इसके लिए हम आपको कुछ पॉइंट बताएंगे जिसे फॉलो करके आप Meesho se paise kama सकते है –
1. Meesho cashback के जरिये पैसे कमाये –
दोस्तो अगर आप meesho से कुछ भी समान लेते है तो आपको उसमें कैशबैक भी मिलता है, अगर आप अपना नया meesho खाता बनाते है, तो आपको पहली शॉपिंग पर 50 परसेंट तक का कैशबैक मिल सकता है,
इसके अलावा जब भी हमारे यहाँ त्यौहार का मौसम आता है तब meesho पर आफर चलते है, उसमें आप कुछ भी समान लो तो आपको उसमें बहुत सारा cashback दिया जाता है, इस तरह से आप मीशो से सामान भी मंगा सकते है और उससे मिलने वाले कैशबैक के जरिये पैसे भी कमा सकते है।
2. Meesho के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाये –
दोस्तो अगर आपके पास बहुत सारी जनता है या आपको जानने वाले बहुत लोग है , या फिर आपके पास बहुत बड़ा व्हाट्सएप्प या फेसबुक ग्रुप है तो आप meesho के इस्तेमाल से बहुत सारा पैसा कमा सकते है,
इसके लिए आपको सबसे पहले meesho का कोई भी एक प्रोडक्ट उठाना होगा, और उसे अपने ग्रुप में शेयर करना होगा, इसके बाद जिसको भी आपकी दी हुई फ़ोटो पसंद आएगी वो आपसे बात करेगा,
और आप उस बन्दे को उस प्रोडक्ट के प्राइस अपने हिसाब से बता सकते हो,
और उस प्रोडक्ट पर अपना नाम भी प्रिंट करके भिजवा सकते हो वो भी होम डिलीवरी के द्वारा, और ऊपर के पैसे आप अपने लिए बचाकर कमाई कर सकते है।
3. Meesho के reseler बनकर पैसे कमाये –
यह तरीका ऊपर वाले तरीके से मिलता जुलता है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने meesho account में अपने लिए एक फर्म बनानी होगी जिसे हम शॉप का नाम भी बोल सकते है और उसके लिए एक लोगो भी बना सकते है, जिससे जब भी कोई ग्राहक आपके द्वारा सामान खरीदेगा तो उस समान पर meesho का नाम नही होगा,
आपके फर्म का नाम लिखा होगा जिससे आपके ग्राहक को यह पता नही लगेगा कि यह प्रोडक्ट आपने भेजा है या मीशो ने,
इसके लिए आपको यह करना है जैसे कि कोई सामान 300 का है तो आप उस पर 30 रुपया मार्जिन लगाकर अपने कस्टमर को दे सकते है, इसके बाद जब आपका वह समान ग्राहक ले लेगा तो उसके 7 दिन के बाद आपके बैंक में आपके 30 रुपये का जायेगे,
इस तरह से आप आसानी के साथ meesho se paise kama skte है , लेकिन इस बीच आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप इसमें ज्यादा मार्जिन न ले, और आपके रेट अमोज़न और फ्लिपकार्ट से कम हो, इससे आप ज्यादा से ज्यादा समान को बेच पाएंगे ओर ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
4. Meesho को refer करके पैसे कमाये –
दोस्तो अगर आपको बिना किसी मेहनत के पैसे कमाने है तो आप मीशो के रेफेर प्रोग्राम का यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपको अपना meesho app रेफेर करना होगा, जब भी कोई आपके रेफेर किये app से log in करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे और जब वह आपके रेफेर किये app से शॉपिंग करेगा तब भी आपको पैसे मिलेंगे, इससे आप सोते सोते हुए भी पैसे कमा सकते है।
5. Meesho से सामान लेके खुद बेचकर पैसे कमाये –
दोस्तो meesho से paise kamane का यह एक और आसान तरीका है, इसके लिए आपको meesho से सस्ते में समान लेना है और अपनी खुद की दुकान पर वह सामान बेचना है, और सस्ते में सामान लेने के लिए आप हर बार एक नई id का यूज़ कर सकते है और हर बार 50 प्रतिशत तक का फायदा उठा सकते है।
Meesho app के क्या क्या फायदे है ?
दोस्ती meesho app के बहुत सारे फायदे है जो कि निम्नलिखित है –
1. Meesho app पर आपको बहुत ही कम रेट पर समान मिल जाता है जिसे आप बाजार के नार्मल रेट पर बेच सकते है।
2. Meesho आपको 7 दिन का समय भी देता है अगर आपको उसका कोई प्रोडक्ट पसंद नही आता है तो आप उसे वापिस भी कर सकते है।
3. Meesho आपको होम डिलीवरी की सुविधा भी देता है और इसके लिए आपसे कोई भी अतिरिक्त पैसे नही लगते है।
4. Meesho app से आप पूरे इंडिया में कही भी कुछ भी सामान मंगा सकते है।
Meesho app को kaise डाऊनलोड करें –
अगर आप भी meesho se paise kamane के लिए मीशो अप्प को डाऊनलोड करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए चरणों को पूरा करना होगा –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का प्लेस्टोर खोलना होगा और उसमें meesho लिखकर सर्च करना होगा।
2. इसके बाद जब आपके सामने meesho app खुलकर आ जायेगा तो आप उसे install कर लेंगे।
3. इसके बाद आपको meesho app खोलना है और उसमें खुद का नम्बर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
4. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप आराम से meesho app log in कर सकते है और आराम से आप meesho se paise kamana shuru कर सकते है।
Meesho का पासवर्ड भूलने पर क्या करे ?
दोस्तो हमारे साथ ऐसा बहुत बार होता है कि हम अपनी बहुत सी id के पासवर्ड भूल जाते है तो isse हमें बहुत दिक्कत आती है ऐसा अक्सर तब होता है जब हम किसी नए मोबाइल में meesho app log in करें या फिर हमारा mobile ही reset हो जाये तब इस सिचुएशन में आपको नीचे दिए गए स्टेपस को पूरा करना होगा इससे आप आसानी के साथ अपने meesho app ka password reset कर सकते है –
1. सबसे पहले आपको meesho app open करना है।
2. इसके बाद उसमें आपको forget पासवर्ड meesho पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है जिसपे आपने meesho की id बनाई थी।
4. नम्बर डालने के बाद उसमें send कोड पर क्लिक करना है जिससे meesho आपके नम्बर लर एक otp सेंड कर देगा।
5. Meesho के उस otp को आपको एंटर कर के ok पर क्लिक कर देना है।
6. इसके बाद आपके सामने आपका नया meesho पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा, और आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है और meesho log in कर सकते है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आपको हमारा आज का लेख Meesho se paise kaise kamaye कैसा लगा और आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीके कैसे लगे इनकी जानकारी हमे कॉमेंट करके जरूर बताना, इसके अलावा अब आपके मन मे मीशो के लिए उठने वाले सवाल जैसे कि Meesho se paise kaise kamaye इन सभी के आंसर आपको मिल ही गए होंगे, आप इन सभी स्टेपस को मानकर या फॉलो करके meesho se paise kama skte है।