अनौपचारिक पत्र (Informal Letter ) लेखन कैसे करें, informal letter in hindi 2022
दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको informal letter in hindi यानी कि औपचारिक पत्रो (informal letter in hindi) को लिखने का तरीका सिखाएंगे, जिससे आप सभी तरह के औपचारिक पत्रो को बड़ी ही आसानी के साथ खेल खेल में लिख सके, जिससे आपके एग्जाम में आपके नम्बर अच्छे आए।
औपचारिक पत्रो को हम निजी या व्यक्तिगत पत्र (informal letter in hindi) भी कह सकते है क्योंकि इन पत्रो को हम अपने निजी सगे सम्बन्धी लोगो को, दोस्तो को, रिश्तेदारों को लिखते है।
इन पत्रो में हम अपने मन की सभी बाते लिख सकते है, जिसमें हमारे सुख व दुःख दोनों की ही बातें आ जाती है।
अनौपचारिक पत्रो को कैसे लिखा जाता है? how to write informal letter in hindi ?
दोस्तो हम यहाँ पर आपको अनौपचारिक पत्रो ( अनौपचारिक पत्र लेखन मराठी ) के कुछ नमूने भी देगे, जिससे आप आसानी के साथ इन पत्रो को लिख सकते है। अनौपचारिक पत्रो को लिखते समय आपको साफ और सही लिखना होता है जिससे पत्र पढ़ने वाले को आपकी बात सही से समझ में आ जाये। औपचारिक पत्रो ( अनौपचारिक पत्र लेखन मराठी ) के 3 मुख्य भाग या बिंदु होते है –
1. औपचारिक पत्रो का आरंभिक भाग
2. औपचारिक पत्रो का मध्य भाग
3. औपचारिक पत्रो का अंतिम भाग
1. औपचारिक पत्रो का आरंभिक भाग-
दोस्तो जब भी आप कोई भी औपचारिक पत्र (informal letter in hindi) format of informal letter in hindi लिखना शुरू करे तब आपको अपने उस पत्र में संबोधन, दिनांक, स्थान व अभिवादन का उल्लेख जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से आपके लिखे हुए पत्र में चार चाँद लग जायेंगे, अगर आप यह पत्र अपने माता व पिता, भाई, बहन, मौसी, चाचा, नाना, नानी, सासु माँ, ससुर जी इत्यादि को लिख रहे है
तो उसमें उनके सम्मान के अनुसार माननीय, आदरणीय, पूज्यनीय, प्रिये, प्रिय जैसे सम्बोधन शब्दो का उपयोग कर सकते है।
अगर आप यही पत्र (letter) (informal letter in hindi) format of informal letter in hindi अपने दोस्त को लिख रहे है तो आप उसके सम्बोधन में प्रिय दोस्त, प्रिय मित्र जैसे शब्दों को लिख सकते है, ऐसे ही अगर आप यही पत्र अपनी पत्नी को लिख रहे है तो उसमें आप उन शब्दों का यूज कर सकते है जो आप अपनी पत्नी को प्यार से बुलाते है।
2. औपचारिक पत्रो का मध्य भाग –
औपचारिक पत्र ( format of informal letter in hindi ) के इस भाग में हम अपने विषय को लिखते है, इन विषय में हम अपनी बात या समस्या को लिख सकते है, और जब आपकी बात खत्म होने वाली हो तब अंत में प्रार्थना वाले वाक्य, धन्यवाद वाले वाक्यों का उपयोग करना चाहिए,
इससे आपका औपचारिक पत्र पढ़ने वाले व्यक्ति पर बहुत प्रभाव डालता है, इसके साथ ही आप औपचारिक पत्र ( format of informal letter in hindi) के इस हिस्से में अपने सुख व दुख की बातें भी लिख सकते है।
3. औपचारिक पत्रो का अंतिम भाग –
औपचारिक पत्र के इस भाग में हम अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर, इत्यादि लिखते है और साथ में आपका आज्ञाकारी, आपका प्रिय, आपका स्नेही जैसे शब्दों का प्रयोग करते है,
जिससे हमारा औपचारिक पत्र देखने में और पढ़ने में अच्छा लगने लगे।
पिता के नाम पत्र लिखने का एक नमूना ( informal letter format in hindi )
परीक्षा भवन, Etawah
दिनांक – 02/04/2022
पूज्यनीय पिताश्री
सादर प्रणाम
मुझे कल आपका पत्र प्राप्त हुआ ……………….
आपका आज्ञाकारी प्रिय पुत्र
Aryan Singh Chauhan
format of informal letter in hindi apko kaisa laga iske alava ap isi tarh se friend informal letter in hindi ko bhi likh skte hai, bs apko isme apko names ko change kr dena hoga.
निष्कर्ष –
तो दोस्तों आज के इस लेख हिंदी में औपचारिक पत्र या informal letter कैसे लिखें and format of informal letter in hindi , में आपने यह सीखा की हम औपचारिक पत्रो informal letter in hindi को कैसे लिख सकते है और इसके कितने मुख्य हिस्से होते है।
औपचारिक पत्रों को लिखते समय आप उसमें अपनी सभी मन की बातों को लिख सकते है, जिसमें आप सामने वाले को अपना हाल aur chal bhi सुना सकते है और उनका हाल aur chal भी पूछ सकते है।
औपचारिक पत्रो informal letter in hindi को लिखते समय उसके तीनो हिस्सो को ध्यान में रखना जरूरी होता है क्योंकि अगर इनमें से एक भी हिस्सा छूट गया तो औपचारिक पत्र informal letter in hindi देखने में और पढ़ने में अच्छा नहीं लगेगा यानी कि औपचारिक पत्र informal letter in hindi अपनी सभी विशेषताएं खो देगा।
अगर आप किसी अपने को औपचारिक पत्र informal letter in hindi लिख रहे है तो उस अपने के लिए सबसे पहले संबोधन सबसे ऊपर लिखना चाहिए, इससे आपके औपचारिक पत्र informal letter in hindi की प्रभावशीलता बहुत अधिक बढ़ जाती है, इसके अलावा आपको अपने द्वारा लिखे गए औपचारिक पत्र informal letter in hindi के अंत में अपना नाम व पता, मोबाइल नम्बर जरूर लिखना चाहिए, जिससे आपका अपना आपसे सम्पर्क कर सके।
तो दोस्तो आज का हमारा यह लेख हिंदी में औपचारिक पत्र कैसे लिखें, आपको अगर पसंद आया हो तो एक प्यारा सा कॉमेंट जरूर कर देना, आपके कॉमेंट से हमें आगे बढ़ने का और आप तक नई जानकारी पहुचाने का मोटिवेशन मिलता है।