IAS Full Form In Hindi – आईएएस को हिंदी में क्या कहते हैं?

दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट Ias full form in hindi को समर्पित है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको आज ias ki full form बतायेगे, जिससे आप यह जान पाएंगे कि ias ki full form क्या है।
तो दोस्तो आपको बता दे हम की ias को हमारे देश मे indian एडमिनिस्ट्रेशन service कहते है।
बिल्कुल ऐसे ही ips full form in hindi भी होती है उसके बारे में हम आपको अपने आने वाले पोस्ट में विस्तार से बतायेगे।
India में ias बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है और क्या है योग्यता ias बनने की ?
दोस्तो अगर आप ias बनना चाहते है तो आपको हम आज इस पोस्ट Ias full form in hindi में पूरी जानकारी देंगे।
दोस्तो ias यानी कि dm और sdm यह सभी बहुत ही ताकतवर अधिकारी होते है जो कि पूरे जिले पर अपना नियंत्रण रखते है और हमारी कानून व न्याय व्यवस्था को सही बना कर रखते है,
एक तरह से बोले तो एक ias अपने जिले का राजा होता है, और वह अपनी प्रजा के लिए उसके विकास के लिए बहुत कुछ काम करता है।।
अगर आप भी ias अधिकारी बनना चाहते है तो आपको नीचे दिये गए बिंदु को जरूर देखना चाहिए –
1. Ias के लिए पढ़ाई लिखाई –
दोस्तो अगर आप एक ias बनना चाहते है तो आपको कम से कम graduation पूरा होना चाहिए, क्योंकि अगर आप स्नातक पास नही होगी तो आप कभी भी ias नही बन सकते है।
अब हम आपको बताएंगे की ias बनने के लिए आपको क्या करना होगा, वसे अगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हर साल लाखों युवा लोग ias के लिए आवेदन करते है लेकिन इस एग्जाम को बस 800 लोग ही पास कर पाते है, अब आप समझ ही गये होंगे कि यह एग्जाम जो कि india का बहुत ही बड़ा और hard एग्जाम है इसे पास करना कितना मुश्किल है।
Ias exam की पढ़ाई कैसे करें –
लेकिन यह सभी की भूल है ias ka exam इतना भी कठिन नही आता है, अगर आप अच्छे से पढ़ाई करते है दिन का 3 घण्टे भी आप दिल से पढ़ते है तो आप उस बच्चे को पीछे कर सकते है जो कि 18 घण्टे पड़ाई करता है ,
ऐसा इसीलिए है क्योंकि आप उस 3 घण्टे बस पड़ाई ही करेगे ओर कुछ नही।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम यह बात कैसे कह सकते है तो आपको बता दे कि हम भी आईएएस एग्जाम की पढ़ाई कर रहे है और इस साल हमने भी exam के लिए अप्लाई भी किया है।
Ias officer की सैलरी kitni hoti है ?
दोस्ती आपको बता दे कि जब आप ias का इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो उसी दिन से आपकी सैलरी आना शुरू हो जाता है, इसके बाद आपको 3 से 5 साल की ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है और इस अवधि में आपको लगभग 50k की सैलरी दी जाती है, जो कि बाद में बढ़ जाती है, ओर यह अधिकतम 3 लाख per month तक चली जाती है।
Ias exam pattern क्या है और इसमें क्या क्या होता है ?
दोस्तो अगर आप इस एग्जाम की तैयारी करते है तो आपको इसमे 3 चरण में से निकलना पड़ता है, जिसमे से आपको सबसे पहले pre ecam, उसके बाद mains exam, उसके बाद इंटरव्यू देने होता है।
Pre exam में आपको 2 पेपर देने होते है जो कि एक ही दिन होते है और ये दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव होते है।
इसके बाद आता है mains exam जिसमें आपको total 9 पेपर देने होते है, और इंटरव्यू होता है।
Ias एग्जाम के लिए योग्यता क्या है बताइये –
1. इसके लिए आपको 21 साल का होना चाहिए जिससे आप इस एग्जाम में बैठ पाए।
2. आपके पास graduation पास होनी चाहिए।
3. आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
4. एग्जाम के लिए आपके पास इंडिया की सभी सरकारी दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है।
Ek ias को क्या क्या बेनिफिट मिलते है ?
दोस्तो ias ऑफीसर को बहुत सी सुविधा देता है जो कि निम्नलिखित है –
1. आईएएस को रहने के लिए फ्री घर दिया जाता है जो कि बहुत बड़ा होता है और उसमें बहुत बड़ा बगीचा भी होता है।
2. आईएएस अधिकारी को कभी भी बिजली बिल नही देना पड़ता है, इनको फ्री बिजली मिलती है।
3. आईएएस अधिकारी को फ्री माली भी मिलता है।
4. आईएएस अधिकारी को फ्री आने जाने की सुविधा मिलती है और फ्री ड्राइवर भी दिया जाता है।
5. आईएएस अधिकारी को टोल टैक्स नही देना होता है जिससे वह पूरे इंडिया में कही भी आ जा सकता है।
निष्कर्ष –
दोस्तो अगर आप ias बनना चाहते है तो आपको भी इस एग्जाम में जरूर आना चाहिए, जिससे आप पेपर देके ias बन सकते है, इसके अलावा हम आपको ias एग्जाम के लिए जरूरी नोट्स दे सकते है जिससे आप आराम से पढ़ाई कर सकते है, Ias full form in hindi
Ias exam notes in pdf के लिए आप यहाँ कमेंट कर सकते है जिससे हम आपको ias exam के लिए जरूरी नोट्स दे देंगे।
और आपको हमारी आज की पोस्ट Ias full form in hindi कैसी लगी हमे अपने कॉमेंट करके जरीर बताना।
7 thoughts on “IAS Full Form In Hindi – आईएएस को हिंदी में क्या कहते हैं?”