How to cancel Amazon prime membership –
दोस्तों अगर आप एक amazon यूजर है और आपके पास amazon की Amazon prime membership है और आप उसे cencel करवाना चाहते है, लेकिन आपको Amazon prime membership को केंसल करना नहीं आता है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Amazon prime membership को केंसल करना सिखाएंगे, और दिखाएंगे भी, इसके लिए बने रहिये titanium world के साथ, हम हमेशा से ही आपके लिए जानकारी का भंडार लाते है और लाते रहेंगे।
How to cancel Amazon prime membership –
दोस्तों अगर आपके पास अमेज़न की Amazon prime membership का कोई एक्टिव प्लान है, या फिर आपका Amazon prime membership का प्लान खत्म होने वाला है, और आप उसे केंसल करना चाहते है, या फिर आपने amazon की फ्री Amazon prime membership ली थी, जिसकी अवधि खत्म होने वाली है और आपके डेबिट कार्ड से पैसे कटने वाले है इसीलिए आप Amazon prime membership को केंसल करवाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, इतना करते ही आपके amazon खाते पर एक्टिव Amazon prime membership cencel हो जाएगी –

1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जाकर प्लेस्टोर को ओपन करना है, और उसमें जाकर अपने amazon app को अपडेट कर लेना है।
2. इसके बाद आपको amazon को ओपन करना है और अपनी Amazon prime membership वाली id को log in करना है।
3. इसके बाद आपको अपने amazon app में यूजर वाले सेक्शन पर जाना है और उसके अंदर के my प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर चले जाना है,
4. इसके बाद आपको manage Amazon prime membership पर क्लिक कर देना है,
5. इसके बाद आपके सामने आपकी Amazon prime membership की सारी डिटेल्स खुलकर आ जायेगी, और वही पर आपके सामने cencel your Amazon prime membership का ऑप्शन खुलकर आ जायेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपनी amazon की Amazon prime membership को आसानी के साथ cencel करवा सकते है, इसके बाद आपके बैंक से कोई भी पैसे भी नहीं कटेंगे।
6. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन करना होगा, क्योंकि amazon का यह app बिना इंटरनेट के offline काम नहीं करता है, इसके लिए इंटरनेट बहुत जरूरी है।
Amazon prime membership को cencel करने की जरूरत क्यों पड़ती है ?
दोस्तों ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से हमें हमारी amazon की Amazon prime membership को न चाहते हुए भी cencel करवाना पड़ता है, इनमें से कुछ कारण निम्नलिखित है जिनकी वजह से हमे अपनी Amazon prime membership खोनी पड़ती है –
1. दोस्तो अगर आपने अमेज़न की फ्री वाली Amazon prime membership लेकर रखी है, और उसकी अवधि खत्म होने वाली है, तो आपको अपनी Amazon prime membership को cencel करना पड़ता है, जिससे आपके फालतू के पैसे न कट जाए।
2. दोस्तो अगर आपने घर मे किसी बडे के डेबिट कार्ड से amazon की Amazon prime membership ली थी, और वह अवधि खत्म होने वाली है, और उनके खाते में पैसे नही बचे है तो आपको अपनी चालू Amazon prime membership को cencel करवाना पड़ता है।
3. अगर आपकी बैंक में jero बैलेंस है और कुछ दिन बाद आपके बैंक से Amazon prime membership के लिए पैसे कटने वाले है तब इस परिस्थिति में आपको अपनी active member ship cencel करवानी पड़ती है।
4. दोस्तों अगर आपका मन amazon prime मेम्बरशिप से भर गया है तो आप खुद ही अपनी मेम्बरशिप को cencel कर देते है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आपको आज का titanium world का यह लेख How to cancel Amazon prime membership कैसा लगा, हमे कॉमेंट करके जरूर बताना, और हमें आपसे पूरी उम्मीद है कि अब आप आसानी के साथ ही अपनी Amazon prime membership को cencel कर सकते है।
2 thoughts on “How to cancel Amazon prime membership”