Flipkart se paise kaise kamaye 2022

 Flipkart se paise kaise kamaye 2022

Flipkart se paise kaise kamaye
Flipkart se paise kaise kamaye
दोस्तों अगर आप एक student है या फिर एक housewife है या फिर आप जॉब के साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते है तो आज का यह लेख आपके बहुत ज्यादा काम आने वाला है, आज के इस लेख में हम आपको Flipkart se paise kaise kamaye 2022 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, इस जानकारी के बाद आपको किसी दूसरे ब्लॉग या साइट पर जाने की भी इच्छा नहीं होगी।
आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में ऑनलाइन शॉपिंग का पागलपन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, ऑनलाइन समान लेने से बहुत सारा कैशबैक भी मिल जाता है और हमें कही बाहर दुकानों पर भटकना नहीं पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको Flipkart se paise कमाना सिखायेंगे।

Flipkart se paise kaise kamaye 2022

Flipkart नामक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, आप इन सभी तरीको का उपयोग करके flipkart से बहुत सारे पैसे कमा सकते है। flipkart से पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित है जिन्हें आप भी आजमा सकते है और आराम से घर में बैठ कर ही पैसे कमा सकते है।

Flipkart se paise कमाने के तरीके

1. Flipkart cashback point से पैसे कमाने का तरीका –

अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते है तो आपको शॉपिंग करने पर Flipkart कैशबैक पॉइन्ट देता है, जिसे आप रिडीम करके पैसे कमा सकते है,
इन cashback पॉइंट्स को कमाने के लिए आपको अपने Flipkart एकाउंट से बहुत सारी शॉपिंग करनी होगी, इसमें आप खुद के लिए, खुद की फैमिली के लिए, खुद के रिश्तेदारो के लिए या खुद के दोस्तों के लिए शॉपिंग कर सकते है, और यह एकदम आसान है, इसके लिए आपको बस एक प्रोडक्ट चुनना है, और उस पर अपने कूपन कोड लगा देने है, अगर आपके पास कूपन कोड नहीं है तब भी आप शॉपिंग कर सकते है, जब आपका आर्डर लग जायेगा और आप उसका पेमेंट ऑनलाइन कर देंगे तो आपके Flipkart खाते में 10 या 5 परसेंट कैशबैक पॉइंट आ जायेंगे, जिन्हें आप रिडीम करके अपने बैंक के खाते में भी भेज सकते है, या फिर उनसे दोबारा शॉपिंग कर सकते है, या फिर उनसे अपने डिश का या मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है, इस तरह से आप Flipkart के cashback point का use कर सकते है।

2. Flipkart के affiliate marketing प्रोग्राम में हिस्सा लेकर पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप Flipkart से और भी ज्यादा और कम मेहनत के पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए फ्लिपकार्ट affiliate marketing का विकल्प बहुत अच्छा है, यह ऑप्शन तभी आपके काम आ सकता है जब आपके पास बहुत सारी audience हो, जो कि आपको फॉलो करती हो, अगर आपके पास यह नहीं है तो आप फ्लिपकार्ट के affiliate program से अच्छी तरह से पैसे नहीं कमा सकते है,
इसके लिए आपको Flipkart के affiliate program में हिस्सा लेना होगा, फिर उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट का affiliate link generate  करना होगा जिसे आप बेच कर पैसे कमाना चाहते है, फिर जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से वो सामान खरीदता है तो उस प्रोडक्ट की price का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको देती है कि जो कि 15 दिन के अंदर आपके खाते में आ जाता है। फ्लिपकार्ट इस तरह की सेलिंग के लिए उस प्रोडक्ट से आई कमाई का 10 से 15 परसेंट आपको देती है। यह प्रतिशत अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है।
Flipkart का Affiliate program कैसे जॉइन करें।

3. Flipkart पर खुद का सामान बेच कर पैसे कमाएं –

अगर आप एक दुकानदार है या फिर एक व्यवसायी है या फिर आपकी कोई मैनुफैक्चरिंग यूनिट है तो आप अपने उस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर एक सेलर अकाउंट बना कर सेल कर सकते है, इससे आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी क्योंकि एक तो आप अपने सामान को ऑफलाइन बेच रहे है और एक तो ऑनलाइन बेच रहे है, अगर आपका प्रोडक्ट बहुत अच्छा है और वह इंटरनेट पर वायरल हो जाता है फिर तो आपकी चाँदी ही चमक जाएगी, और फिर बहुत सारे लोग आपका वह प्रोडक्ट खरीदकर आजमायेंगे, और आप Flipkart पर एक प्रसिद्ध सेलर बन जायेंगे।
लेकिन इन सभी के लिए आपको Flipkart पर एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा, इसके बाद ही आप अपने प्रोडक्ट को Flipkart पर बेच पाएंगे।
Flipkart पर seller account kaise banaye
इन सभी की जानकारी आपको हमारे अगले लेख में मिल जाएगी जिसे आप यही क्लिक करके देख सकते है और सीख कर Flipkart से कमाई कर सकते है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तो आज आपने Flipkart se paise kaise kamaye 2022 आर्टिकल में सीखा की हम flipkart से कैसे और किन तरीकों से पैसे कमा सकते है। तो आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताना, और अगर फ्लिपकार्ट से जुड़ी कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमसे सवाल कर सकते है, हम आपकी सभी दिक्कत दूर करने में मदद करेंगे।

10 thoughts on “Flipkart se paise kaise kamaye 2022”

Leave a Reply