FAUG vs SICO Game कौन है सबसे बेस्ट ?

FAUG vs SICO Game कौन है सबसे बेस्ट ?

Summery – दोस्तो आज का टाइम मोबाइल्स फ़ोन्स का ओर इंटरनेट का टाइम है, जहाँ आपको एक से बढ़कर एक चीज मिल सकती है, फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट हो या एक्शन , या फिर ऑनलाइन बैटल रॉयल्स गेम्स।

FAUG vs SICO Game कौन है सबसे बेस्ट ?
FAUG vs SICO Game कौन है सबसे बेस्ट ?
दोस्तो गेम्स का युग काफी साल पहले शुरू हो गया था , लेकिन तब उस वक्त गेम खेलने के तरीके अलग होते थे, जैसे कि किसी राजा महाराजा के जमाने में भी गेम्स होते थे लेकिन वो सभी आउटडोर गेम्स होते थे , और धीरे – धीरे टाइम बदलता गया, फिर बिजली आयी और TV आयी जिसमे हम वीडियो गेम कंसोल की मदद से 2D गेम्स खेला करते थे जैसे कि आज से 10 साल पहले के कुछ फेमस गेम सुपर कॉण्ट्रा, मारियो ब्रुश, एडवेंचर आइलैंड, डक हंटर और सुपर टैंक जैसे गेम्स थे, जिन्हें लोग काफी ज्यादा दाम पर खरीद कर लाते थे, लेकिन आज के टाइम में गेम्स खेलने के लिए पैसे खत्म नही करने पड़ते है, क्योंकि अब आप अपने मोबाइल्स में ही गेम्स को इंस्टॉल करके गेम का आनंद ले सकते है, आज के टाइम में 3D बैटल रॉयल गेम्स ने काफी धूम मचा रखी है, जैसे कि PUBG गेम
लेकिन इस गेम के इंडिया में बंद होने के बाद इसके 2 अल्टरनेटिव निकल कर आये जिसमें से पहला गेम है FAUG और दूसरा गेम है SICO, जिसमे से FAUG गेम लॉन्च हो चुका है और SICO लॉन्च होने बाला है, तो दोस्तो आज हम इन्ही दोनों गेम के बारे में आपको सभी जानकारी देंगे।

FAUG गेम क्या है ?

दोस्तो इस गेम को 26 JAN 2021 को इंडिया में लॉन्च किया था , शुरू में यह गेम एक स्टोरी मोड पर बेस था, जिसे FEB में अपडेट के बाद इसमें मल्टीप्लेयर मोड भी डाला गया, जिसमें 1 बार में 10 लोग 5 – 5 की टीम बना कर खेल सकते है,

इस गेम को PUBG का एक विकल्प माना जा रहा था।
इस गेम की सारी पब्लिसिटी बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार ने की थी, और इस गेम का जब प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था तब इसने सारे पिछले गेम्स के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ।
लेकिन जब यह गेम लॉन्च हुआ तो यूज़र्स को इस गेम में उतना अच्छा फील नही हुआ जितना कि PUBG और CYBER HUNTER में होता था,
इसी वजह से इस गेम की रेटिंग नीचे आ गयी थी, और यह गेम इतना सफल नही हुआ जितना कि इसके ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था।
लेकिन आने वाले समय में इस गेम को अपग्रेड किया जाएगा जिससे इसको शायद PUBG जैसा लुक मिलेगा।

SICO गेम क्या है ?

दोस्तो यह गेम भी एक भारतीय गेम है जो कि अभी तक भारत में लॉन्च नही हुआ है, लेकिन आने वाले समय में जल्दी ही इसको लॉन्च किया जा सकता है, शायद 15 AUG 2021 को, जैसे कि FAUG को 26 JAN को लॉन्च किया गया था क्योंकि वो गेम हमारी सेना पर आधारित था, और SICO गेम भी हमारी सेना पर आधारित एक बैटल रॉयल गेम है।

SICO गेम एक मल्टीप्लेयर गेम है जो कि PUBG जैसा लुक देता है, इस गेम को एक इंडियन गेम बनाने बाली कंपनी इंडिक एरीना ने बनाया है, इस गेम के अंदर आपको FAUG से ज्यादा फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि अपने यूज़र्स को एक अलग ही फीलिंग देगा, अभी इस गेम का बस प्री-रजिस्ट्रेशन ही हो रहा है, जल्दी ही इस गेम को आप फ्री में अपने मोबाइल में खेल पाएंगे।

FAUG VS SICO डिफरेंस –

दोस्तो FAUG और SICO गेम में बहुत सारे अंतर है जिसे आप खेलने के बाद ही जान सकते है लेकिन यहाँ हम इनके कुछ अंतर को आपको बता रहे है –

Graphics –

दोस्तो FAUG गेम के ग्राफ़िक्स ज्यादा अच्छे नही है, इस बात को आपने खुद ही नोटिस किया होगा जब आपने इस गेम को खेला होगा तब, इसके ग्राफ़िक्स आने वाले समय में अपग्रेड हो सकते है तब शायद इन गेम को खेलने में PUBG जैसा मजा आएगा।
अब बात करते है हम SICO गेम के ग्राफ़िक्स की कि इसके ग्राफिक्स FAUG गेम से कितने अलग और बेहतर है, दोस्तो आपने SICO गेम का ट्रेलर तो देखा ही होगा उसमे जैसे इसके ग्राफ़िक्स को दिखाया गया था वो खुद में ही काबिलेतारीफ है, इस गेम के कंट्रोल, शूटिंग मोड ये सभी काफी अच्छे है, इसके ट्रेलर के हिसाब से अगर हम अंदाजा लगाए तो इसके ग्राफ़िक्स FAUG गेम से हजार गुना जुड़ा अच्छे है।

Weapons –

दोस्तो FAUG गेम में आपको लड़ने के लिए बस एक तलवार, एक भाला और एक डंडा ही मिलता है  जो कि दुश्मन की थोड़ी सी पिटाई करने के बाद खुद ही खत्म हो जाता है ।
जबकि SICO गेम में आपको PUBG के जैसे ही HI-FI गन्स मिलेगी , और बम भी मिलेगा जिससे आपको इस गेम को खेलने में मजा आएगा।

Characters –

दोस्तो FAUG गेम में आपको मेजर ढिल्लो, विजय सिंह और कमांडर घोस्ट देखने को मिलेंगे जबकि SICO गेम में आपको कैप्टन शौर्य, एना, रुद्र और शिवा देखने को मिलेंगे।

System Requirement –

दोस्ती FAUG गेम को खेलने के लिए एंड्रॉयड 6.0 से ऊपर का वर्जन होना चाहिए और 2GB ram और 16GB की स्टोरेज होनी चाहिए, जबकि SICO गेम को आप एंड्रॉयड 7 से ऊपर वाले वर्जन में खेल सकते है जिसमे 3GB ram का होना अनिवार्य है।

FAUG Vs SICO गेमप्ले एक्सपीरियंस –

दोस्तो FAUG गेम को आप सभी ने खेला ही होगा कि यह गेम कैसा है और इसको खेलने पर कैसा महसूस होता है, यह आप सभी अच्छे से जानते ही होंगे, लेकिन FAUG गेम को बनाने वालों के अनुसार इस गेम को और बेहतर बनाया जा रहा है, अब रही बात SICO गेम के एक्सपीरियंस की तो इसको खेलने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन गेम के ट्रेलर के हिसाब से इसको खेलने में काफी मजा आने वाला है।
  1. निष्कर्ष –

दोस्तो आज हमने FAUG और SICO दोनों गेम्स की तुलना की, और तुलना में हमने SICO गेम को FAUG गेम से काफी बेहतर पाया है,

आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताना धन्यवाद ।

Leave a Reply