What is google Podcast? ( गूगल पॉडकास्ट क्या है )दोस्तों आज हम जानेंगे कि गूगल पॉडकास्ट क्या है और गूगल पॉडकास्ट कैसे काम करता है और क्या काम करता है।और इसका उपयोग हैम कैसे कर सकते है। दोस्तो आप तो जानते ही है कि आज के इस आधुनिक युग मे इंटरनेट के बिना कोई भी कार्य संभव नही है क्योंकि सभी काम अब ONLINE होने लगे है और छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनी इंटरनेट पर आपको मिल जाएगी आपको कोई काम है तो आप इंटरनेट की मदद से उस कार्य को बहुत ही काम समय मे कर सकते है।चलिए हम आपको गूगल पॉडकास्ट के बारे में बताते है कि गूगल पॉडकास्ट क्या है-इसके बारे में कुछ जानने से पहले आपको हाँ जानना जरुरी है कि पॉडकास्ट होता क्या है पॉडकास्ट डिजिटल ऑडियो फाइल्स की एक श्रृंखला है जिसे हम आसानी से सुनने के लिए अपने स्वयं के डिवाइस में डाउनलोड करके सुन सकते है। आपको बता दू कि कोई भी कंटेंट जो ऑडियो के रूप में होता है उसी कंटेंट को गूगल पॉडकास्ट कहते है। आपको और अच्छे से समझने के लिए एक उदाहरण लेते है जैसे कि आप किसी भी बुक या कॉमिक्स को पद रहे है और वह टेक्स्ट के फॉर्म में है अगर हम उसी को ऑडियो फॉर्म में बदल दिया जाए या रिकॉर्ड करके चलाया जाए तो वह पॉडकास्ट कहलायेगा। गूगल पोडकास्ट में पॉडकास्ट दो शब्दों से मिलकर बना है।POD (playble on demand ) तथा ब्रॉडकास्ट जिसका सीधा संबंध ऑडियो संचार से है जब किसी उपकरण कंप्यूटर, मल्टीमीडिया मोबाइल, स्मार्टफोन से किसी भी जानकारी को ऑडियो के रूप में प्ले करते है तो उसे गूगल पॉडकास्टिंग कहते है।इसे दूसरे शब्दों में बताए तो आने रेडियो का उयोग तो किया होगा ठीक उसी प्रकार आप इसे इंटरनेट रेडियो भी कह सकते है। पॉडकास्ट को आप कहीं भी कभी भी इंटरनेट की मदद से प्ले करके सुन सकते है और आप अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करके उसे दूसरे लोगो को भी भेज सकते है।पॉडकास्टिंग कैसे करें :-आइये जानते हैं कि गूगल पॉडकास्ट का उपयोग कौन कौन और कैसे कर सकता है, गूगल पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी – दोस्तों 70 से 80 के दशक में जब किसी के पास मोबाइल फोन्स, कंप्यूटर नही होते थे तब लोग अपना मनोरंजन कैसे करते होंगे, कैसे अपना समय व्यतीत करते होंगे ये आपको पता ही होगा जी हाँ आप सभी बिल्कुल सही समझ रहे में उसी रेडियो की बात कर हु जो अभी भी काफी लोगों के पास मौजूद होगा वर्किंग कंडीशन में जी है मेरे पास भी एक रेडियो है जो बिल्कुल वर्किंग कंडीशन में है। तो दोस्तों उस दशक के लोग रेडियो और ट्रांज़िस्टर से खबरें, संगीत, धारावाहिक कार्यक्रम, फिल्में, समाचार भी सुना करते थे। उस समय ये सभी जानकारी हमे ऑडियो के फॉर्म में रेडियो के द्वारा मिलती थी क्योंकि उस समय सभी लोग टेलीविजन, मोबाइल को नही खरीद सकते थे इसलिए लोग उस समय रेडियो से ही ऑडियो को सुनना पसन्द करते थे। पुराने जमाने की उस पुरानी टेक्नोलॉजी को इस 20 के दशक में एक नए नाम और नए रूप में आप के लिए पेश किया गया जिसको हम पॉडकास्ट के नाम से जानते है। दूसरे शब्दों में सूचना व जानकारी का वह रूप जिसे पढ़ और देख नही सकते खेल और केवल सुन सकते है उसे हम पॉडकास्ट कहते है और जिसे हम सभी लोग अपने विचारों को इंटरनेट के माध्यम से ऑडियो के फॉर्मेट में शेयर करते है उसको हैम गूगल पॉडकास्टिंग कहते है तो आइए जानते है कि गूगल पॉडकास्ट उपयोग कैसे करते है?पॉडकास्ट करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, मल्टीमीडिया मोबाइल या कंप्यूटर का होना बहुत जरूरी है जिसके लिए पॉडकास्ट के लिए आपको एक पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जो सबसे अच्छा कार्य करता हो और साथ ही साथ आपको एक बहुत ही अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ेगी अगर आप अपने कंप्यूटर से गूगल पॉडकास्टिंग करना चाहते है तो आप के लिए ये कुछ प्लेटफॉर्म बता रहा हु जिससे आपको गूगल पॉडकास्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी जो इस प्रकार है-1. Anchor.Fm2. Podbean.comऔर अगर आप अपने स्मार्टफोन से गूगल पॉडकास्टिंग करना चाह रहे है तो आप नीचे दिए गए इन प्लेटफार्म App का उपयोग कर सकते है ये काफी लोकप्रिय App है-1. iOS devices (Apple) उपयोगकर्ता के लिए – Anchor app2. Android उपयोगकर्ता के लिए Anchor appआप गूगल प्ले स्टोर से गूगल पॉडकास्ट नाम का App डाउनलोड कर सकते है या ये ऐप जो ऊपर मैन आपको बताये है इन अप्स को दोवाद करने के बाद आपको खुद को इन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा। खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको ईमेल ओर मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके लॉगिन करना होगा। इसके बाद गूगल पॉडकास्ट पर आपका स्वयं का एक एकाउंट बन जायेगा जिसे आप स्वयं ऑपरेट कर सकते है और आप वहां पर वर्ल्ड के सभी मशहूर महानुभवो व्यक्तियों के पॉडकास्ट सुन सकते है और उन पॉडकास्ट को आप अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है और आप के पास किसी जरूरी पॉडकास्ट को सुनने के लिए समय की कमी है तो आप उसे अपने एकाउंट में सेव कर सकते है या फिर फ़ेवरेट पॉडकास्ट को डाउनलोड कर सकते है जिससे कि आप उसे बाद में कहीं भी कभी भी सुन सकते है।गूगल पॉडकास्टिंग कैसे करें?अगर आप एक गूगल पोडकैस्टर बनना चाह रहे है तो आपको अपने गूगल पॉडकास्ट एकाउंट में जाकर आपको अपलोड पॉडकास्ट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन होकर आएंगे अपलोड पॉडकास्ट ओर रिकॉर्ड पॉडकास्ट इसमे से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते है अगर आप रिकॉर्ड पॉडकास्ट पर क्लिक करते है तो आप अपने पॉडकास्ट को अपने ही घर पर उपलब्ध उपकरणों जैसे म्यूजिक रिकॉर्डिंग सिस्टम पर आप अपने विचारों को रिकॉर्ड कर सकते है और जब आप अपने विचारों को रिकॉर्ड कर लिया है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा जिसमे आप को अपना रिकॉर्ड किया हुआ पॉडकास्ट को चुनना होगा और कन्फर्म अपलोड पर क्लिक करना होगा।ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए ।धन्यवाद।
Blogging
Best cms for bloggers 2022
Best cms for bloggers
दोस्तो आज के समय में हर एक मिनट एक नया ब्लॉग बन रहा है और आज की पीढ़ी ब्लॉगिंग की और आकर्षित हो रही है क्योंकि इसमें बहुत पैसा और करियर और पहचान है , लेकिन ब्लॉग बनाने से पहले नए ब्लॉगर्स बहुत सारी रिसर्च करते है ,लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके मन के सारे सवाल दूर हो जायेगे।
1. WordPress –
दोस्तो आज के समय में यह प्लेटफार्म सबसे ज्यादा प्रचलित है औऱ सबसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली भी है और साथ में फ्री भी है , और आपको यह जानकर हैरानी भी हो सकती है कि पूरी दुनिया में 32 प्रतिशत से ज्यादा वेबसाइट इसी प्लेटफार्म पर बनी है , इसे बनाने के लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग लेनी होगी जहाँ c-penal में जाके आप इसको इनस्टॉल कर सकते है।
2. Blogger –
दोस्तो इसके बारे में तो हर कोई जानता होगा, क्योंकि यह एक पूरी तरह से फ्री प्लेटफॉर्म है इसके लिए न तो डोमेन लेने की जरूरत है और न ही किसी तरह की होस्टिंग , इस पर आप अपनी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है , ब्लॉगर को गूगल ने बनाया था जिससे लोग अपनी प्रतिभा को निखार सके, इस cms पर लाखों लोग ब्लॉगिंग करते है और अपने आप को निखारते है ब्लॉगिंग carrier में। दोस्तो इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नही पड़ती है यह एक दम से फ्री है सभी के लिए चाहे वो किसी भी देश का ही क्यों न हो लेकिन इसकी एक कमी है कि यह wordpres के मुकाबले इतना अच्छा नही है लेकिन शुरू के लिए यह सही है।
Best cms for bloggers
3. Weebly –
दोस्तो इस cms के बारे में आपने ज्यादा नहीं सुना होगा क्योंकि यह इंडिया में ज्यादा यूज़ नही होता है लेकिन फिर भी बहुत से लोग इसका यूज़ करते है, इसका यूज़ प्रोफेशनल लोग ही करते है क्योंकि इसमें काफी advance फीचर्स है, यह प्लेटफॉर्म भले ही इंडिया में पॉपुलर न हो लेकिन पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है , इसमें 5 करोड़ से ज्यादा साइट बनी हुई है,
Best cms for bloggers
4. Joomla –
Dosto wordpress के बाद जो cms जाना जाता है वो joomla ही है और इसे आप सभी ने देखा भी होगा जब हम साइट पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करते है तब उसके बगल में हमें joomla का आइकॉन दिखता है, यह दुनिया के दूसरे सबसे पॉपुलर cms में आता है, इसमें साइट बनाने के लिए आपको एक होस्टिंग ओर एक डोमेन name की जरूरत पड़ेगी ,
Best cms for bloggers
5. Tumber –
दोस्तो tumber के 460 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है , यह यूज़ करने में काफी आसान है और अच्छी भी है, यह बिल्कुल फ़ेसबुक के जैसी ही है इसमें आप वीडियो ,गाने, फ़ोटो , आर्टिकल , स्टोरी ,लिंक्स कुछ भी डाल सकते है, यह सभी को सपोर्ट करती है, इसका यूज़ आप खुद की सोशल नेटवर्किंग साइट बनाने में भी कर सकते है लेकिन इस cms से आप कमाई नही कर सकते क्योंकि कोई भी ऐड नेटवर्क इस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट नही करता है
How to submit google adsense tax information form 2021
How to submit google adsense tax information form 2021 in google adsense for your blog and you tube account
दोस्तो आप सभी गूगल एडसेंस के बारे में तो जानते ही होंगे कि ये क्या है , अगर नही जानते है तो हम आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी देते है।
How to submit google adsense tax information form 2021
गूगल एडसेंस गूगल का ही एक हिस्सा है जो की ब्लागर्स और यूटूबर्स को उनकी रचनात्मकता के लिए पैसे देता है। आज के टाइम में गूगल की यह सर्विस लोगो को उनके हुनर के आधार पर पैसे देती है।
लेकिन इसका approval लेने के लिए भी बहुत पापड़ बेलने पड़ते है, खैर ये तो हो गयी आज की बात, मुख्य टॉपिक पर आते है 10 मार्च 2021 को गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किए है जिनके अनुसार सभी एडसेंस यूज़र्स को एक टैक्स फॉर्म भरना होगा। अगर ये फॉर्म नही भरते है तो आपको आपकी कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा टैक्स में चला जायेगा। और फॉर्म भरने से आपको मात्र 15 प्रतिशत ही टैक्स देना होगा तो आइए जानते है कि इस फॉर्म को कैसे भरेंगे।
Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।
Mac os क्या है ?
How to submit google adsense tax information form 2021
दोस्तो यहाँ और details में समझने के लिए वीडियो का लिंक भी दिया गया है । Link Here https://youtu.be/zCJGX7uwfQo
सबसे पहले हम अपने गूगल एडसेंस एकाउंट में लॉग इन करेगे तो हमे एक ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। जहाँ पर एक नोटिफिकेशन शो कर रहा होगा। हम इस नोटिफिकेशन के Manage tax info पर क्लिक कर देंगे। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।
इस विंडो में भी हमें वैसे ही क्लिक करना है जैसे अभी थोड़ी देर पहले किया था। उसके बाद एक नई टैब खुलेंगी।
जहाँ पर United States tax info लिखा होगा उसके नीचे एक ऑप्शन होगा Add tax info नाम से उसपे क्लिक करगे। उसके बाद एक नई window खुलेगी।
उसके बाद नीचे image जैसा एक पेज आएगा उसमे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Individual पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको पूछा जाएगा कि आप us के निवासी है तो उसमें आपको no पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको W-8 tax form का प्रकार चुनना है। जिसमे Individual लोगो को W-8BEN पर क्लिक करना है फिर next button पर क्लिक करना है।
How to submit google adsense tax information form 2021
इसके बाद आपको tax identity नाम का फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना नाम भरना है और DBA बाले ऑप्शन को छोड़ देना है। उसके बाद citizen ship में इंडिया choose करना है। उसके बाद एक नया option आएगा TIN no. Fill करना है जिसमे आप अपने पैन कार्ड का no. Fill करेंगे
इसके बाद नेक्स्ट button पर क्लिक करेंगे। जिसमे आपको address details डालनी होगी जिसमें आपको वो ही सब भरना है जो details आपने अपने google adsense account में डाली थी , इसके बाद next button पर क्लिक करेंगे।
फिर आपको नया पेज देखने को मिलेगा जिसमें Tax Treaty नाम का ऑप्शन होगा जिसमें से आपको yes पर क्लिक करना है और नीचे क्लिक करते जाना है। जितने भी ऑप्शन आये। इसके बाद देश में india को चुनना है।
इसके बाद adsense service पर क्लिक करना है और आर्टिकल 7 को चुनना है और 0 percent reduce rate पर क्लिक करके नीचे बॉक्स पर tick करना है।
इसके बाद motion picture पर जाना है जिसमें आर्टिकल 12 और पैराग्राफ 2A ll को चुनना है और 15 परसेंट rate को क्लिक करना है। फिर नीचे बॉक्स पर क्लिक करना है।
इसके बाद other copyright बाले ऑप्शन पर जाके उसमें भी वो ही भरना है जो कि motion picture में भरा था इसके बाद box पर क्लिक करके next पर जाना है।
इसके बाद Document Preview पर जाना है। इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आपको कन्फर्म box पर क्लिक करके next पर जाना है।
दोस्तो अब आपको signature में अपना नाम डालना है जो आपके एडसेंस account में है। इसके बाद आपको yes पर क्लिक करना है फिर next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा जिसमे आपको no बाले box पर click करना है फिर निचे बॉक्स पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पहले ऑप्शन पर वो लोग क्लिक करेगे जिनको अभी तक एडसेंस का पेमेंट नही मिला और वो लोग नए है। और दूसरे ऑप्शन पर वो लोग क्लिक करेगे जिनको पेमेंट मिल चुका है और वो पुराने यूजर है , इसके बाद नीचे बॉक्स पर क्लिक करेंगे और submit button पर क्लिक करेगे। इसके बाद आपको ऐसा पेज देखने को मिलेगा और बस आपका tax form भर गया है
दोस्तो आपको यह जानकारी कैसी लगी comment करके अपनी राय जरूर दें।
Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।
Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।
तो चलिए शुरू करते है कि हम blog post कैसे लिखे जो google में rank करे। इसके लिये नीचे हमने 9 टिप्स दिए है जिन्हें फॉलो करके आप अपने blog पर आसानी से ट्रैफिक ला सकते है।
Blog post कैसे लिखे जो कि google में रैंक करे
1.सबसे पहले keyword research करे -Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।
दोस्तो आप सभी के मन मे यह विचार आया होगा कि ये keyword क्या चीज है। जिसके ऊपर हम सभी इतना ज्यादा focous करते है। keyword वो होता है जिसके ऊपर हम अपना Article google में rank कराना चाहते है। तो आइये जानते है की Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।
दूसरे शब्दों में समझे तो keyword हमारे article का नाम होता है। जैसे आपका नाम मयंक , मोनू , शिवम , पुष्कर होगा और मेरा नाम आकाश है, अब हमें हमारे मोहल्ले वाले इसी नाम से जानते है और पहचानते है , अगर गूगल की टेक्नीकल भाषा में देखे तो हमारा नाम ही हमारा keyword होता है जिससे हमारी पहचान होती है।
2. Selected Keyword को Title में रखे
3. पहले Paragraph में keyword को use करे
दोस्तो आप लोगो को एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी आर्टिकल लिखे उसके पहले पैराग्राफ में keyword का use जरूर करे। तो आइये जानते है की Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।
4.Image में image alt tag का use करें
5. Heading और subheading का सभी paragraph में use करे
6. Keyword ko bold or italic करें
7. Article में internal links और Outbound link का use करे
8. Content high quality और unique लिखें
9. Meta Description में article के बारे में short में लिखें
10. Conclusion
दोस्तो आज आप सभी ने यह जाना कि seo frendly आर्टिकल कैसे लिखते है जो कि गूगल में जल्दी रैंक हो जाये। अगर आपके में कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिये। हम आपके सभी सवालों के जबाब देगे। और ये आर्टिकल कैसा लगा ये बताना मत भूलियेगा।
[Read more…] about Blog post कैसे लिखे जो गूगल में रैंक करे।