Paytm se paise kaise kamaye 2022

world of knowledge
दोस्तों क्या आप लोग बेरोजगार है आपके पास पैसे कमाने का कोई जरिया नही है तो मैं आज आप सभी को पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहा हु जिससे कि आप लोग बहुत कम समय मे ही पैसे कमाना शुरू कर सकते जी दोस्तो पैसे कमाना अब बहुत सरल है । दोस्तों आपने यूट्यूब का नाम तो सुना ही होगा जी दोस्तो यूट्यूब आप इस पर कुछ समय देकर पैसे कमा सकते है जी दोस्तो अब आपके मन एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि यूट्यूब से हम पैसा कैसे कमा सकते इसपर तो हम सभी वीडिओज़ देखकर अपना मनोरजन करते है आखिर ये कैसे संभव हो सकता है बिल्कुल हो सकता है दोस्तो उसके लिए मैं आपको यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जिससे कि आप सभी भी दूसरे यूटूबर्स की तरह ही पैसे कमा सकते है
Youtube channel kaise banaye 2022
तो चलिए दोस्तो अगर में ऑनलाइन तरीको की बात करू तो ऐसे बहुत से ऑनलाइन तरीके है जिससे कि आप पैसे कमा सकते है जैसे ब्लॉगिंग करना ,किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करना ।
इन सभी मैं बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है ब्लॉगिंग करना जो कि बेहद सरल है इसे कोई भी कर सकता है और दूसरा जिसके बारे में इतनी देर से बात कर रहा था जी दोस्तो यूट्यूब से आप पैसे कमा सकते है अपने चैनल को monitize करके । जी दोस्तो अब आप कहेंगे कि कैसे ओर सभी यूटूबर्स तो पूरे दिन अपने यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन रहते है इस क्यों तो इसका जबाब है कि वह पूरे दिन ऑनलाइन रहकर एक फूल टाइम जॉब की तरह यूट्यूब का उपयोग करते है । जी दोस्तो ऐसा आप भी कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है ।
चलिए आते है असली मुद्दे पर Youtube se paise kaise kamaye
अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले किन किन चीजों की आवश्यकता होगी उसके बारे में आपको पहले बता दु जो इस प्रकार नीचे दिए गए है इसे
1– सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए अगर स्मार्ट नही है तो रस कोई गैजेट जिस पर आप यूट्यूब को चला सके जैसे कि आपका पर्सनल कंप्यूटर , मोबाइल , लैप्टोपोर टेबलेट इनमे से आपके पास कोई भी एक गैजेट्स होना बहुत ही आवश्यक है ।
2– ओर अब जो दूसरी चीज के बारे में आपको बताने जा रहा हु वो भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है जी दोस्तो जिसका आप पूरे दिन में बहुत ज्यादा उपयोग करते है उसका नाम है उसका नाम है इंटरनेट जी दोस्तो आज कल ये बहुत ही सस्ते दामो में सभी को उपलब्ध हो जाता है। जी दोस्तो इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना आपकुछ भी नही कर सकते है।
3– अब दोस्तो आपको अपना यूट्यूब पर एक एकाउंट क्रिएट करना होगा उस आपको बिल्कुल सही जानकारी भरनी होगी जिससे कि आपको बाद में कोई परेशानी न हो।
जी दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना आप youtube से पहले ही दिन से पैसे कमाना शुरू कर सकते है यही यूट्यूब की खास बात है पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब account की जरूरत पड़ेगी । उसके बाद आपको अपने फ़ोन के कैमरे से एक अच्छा वीडियो बनाना है और उसको अपने यूट्यूब चैनल पर उपलोड कर देना और है एक बात जो कि जो वीडियो आप बना रहे है वो वीडियो यूट्यूब की पालिसी में मन मुताबिक होना चाहिए ।
Youtube se paise kaise kamaye
यूट्यूब में आपको बहुत ज्यादा संख्या में visitor मिल जाते है क्योंकि ये एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है जिससे कि आपको पैसे कमाने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाती है।
अब आपको लग रहा होगा कि ये तो बहुत ही आसान है यूट्यूब से पैसे कमाना लेकिन जितना आसान आप इसे समझ रहे है उतना आसान ये है नही उसके लिए आपको कुछ उपाय बताने जा रहा हु
जो इस प्रकार है –
जी दोस्तो अब आप कहेंगे कि यूट्यूब में अब गूगल ओर गूगल एडसेंस कहा से आ गए । तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दु की बिना गूगल और बिना गूगल एडसेंस के आओ यूट्यूब से पैसे नही कमा सकते क्योंकि जब तक आप अपने चैनल में गूगल एडसेंस लगाकर अपने चैनल को monitize नही करेंगे तब तक आप पैसे नही कम सकते । एडसेंस आपके वीडिओज़ पर पर ad को प्रदर्शित करता है अगर कोई भी ब्यक्ति उस ad पर क्लिक करता है तो उसका पैसा आपको मिलता है।
इसमे आपको किसी भी एक अच्छे प्रोडक्ट को चुन कर उसका इस्तेमाल करके उसके बारे में रिव्यु देने होंगे ऐसे वीडिओज़ यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते है और आप उस वीडियो के डिक्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का लिंक भी दे सकते है इसे कहते है कि किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर आ ऐसे आप बहुत से प्रोडक्ट को प्रमोट करके उनका लिंक डिस्क्रिप्शन में दे सकते है जिससे कि लोग आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करके उन प्रोडक्ट को buy करे और उसका commision आपको मिले। जितने ज्यादा प्रोडक्ट आपके दिए हुए लिंक से buy किये जायेंगे उतना ही ज्यादा आपको comissiom आपको मिलेगा ।
1- आप ऐसे वीडिओज़ बनाये जो कि बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो सके जिनको लोग ज्यादा सर्च करते हो।
2- ऐसे वीडियो बनाये जिसे देखकर व्यूअर को अच्छा लगे।
3- आप अपने वीडिओज़ में लोगो को चैनल को सब्सक्राइब ओर लाइक व शेयर करने को बोले जिससे कि आपकी वीडिओज़ ट्रेंडिंग में आ जाये और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देख सके ।
4- अपने videoes मे कई सारे टैग्स का उपयोग कर वीडियो को बहुत अच्छा बना सकते है।
5- सोशल मीडिया पर शेयर करना जिससे कि आपकी वीडिओज़ पॉपुलर हो सके ।
6- आप दूसरे यूटूबर्स के चैनल के साथ जुड़े जिससे कि वह आपके चैनल को प्रमोट करें इनको हम क्रॉस प्रमोशन के नाम से जानते है।
टोंदोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करकर जरूर बताएं जिससे की हैम अपने विचारों में सुधार करके आप के लिए कुछ ज्यादा अच्छी जानकारी ले सके । धन्यवाद।।।