Covid-19 vaccine registration कैसे करें

दोस्तो कोरोना वायरस के बारे में आप सभी जानते ही होंगे कि यह विषाणु कितना खतरनाक है जो कि इंसान को 3 दिन के अंदर ही मौत के घाट उतार देता है , अगर उसे सही इलाज न मिले तो, हमारे देश में कोरोना की दूसरी और सबसे भयानक लहर चल रही है जिसमें रोज लाखो लोग बीमार पड़ रहे है और हजारों लोग मर रहे है, शमशान घाट और कब्रिस्तान में भी जगह नही बची है।
यह वायरस अब युवा लोगो को नुकसान पहुँचा रहा है जो कि हमारे देश का भविष्य है, इसीलिए हमारी केंद्र सरकार पूरे देश में 1 मई से सभी 18 साल से बड़े लोगो को फ्री वैक्सीन देने जा रही है जिसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि 28 अप्रैल से शुरू होंगे। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की covid 19 vaccine ragistration कैसे करते है।
क्या है covid – 19 ?
दोस्ती यह वायरस चीन से पूरी दुनिया में फैला था , इसने पहले चीन में तबाही मचाई ओर फिर देखते ही देखते पूरी दुनिया में यह वायरस फैल गया और इसने अनगिनत लोगो की जान छीन ली, यह वायरस 2019 में आया था इसीलिए इसका नाम covid – 19 रखा गया था, अब यह वायरस भारत में बहुत खतरनाक रूप में फैल रहा है जो कि सभी तरफ एक डर का माहौल बना रहा है।
Covid -19 vaccine ragistration के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगें ?
दोस्ती covid-19 vaccine ragistration के लिए आपको नीचे दिए गए सरकार द्वारा स्वीकृत डॉक्यूमेंट देने होंगे –
1. आधार कार्ड , पैन कार्ड
2. वोटर id कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस
3. मनरेगा कार्ड
4. बैंक की पासबुक , पेंशन डॉक्यूमेंट
5. पासपोर्ट
Covid-19 vaccine ragistration ऑनलाइन कैसे करें ?
दोस्तो अगर आप 18 साल से बड़े है तो आपको covid-19 vaccine लेनी बहुत जरूरी है इसके लिए आपको अपना ragistration करना होगा तभी आप free covid-19 vaccine लगवा सकते है इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण पूरे करने होंगे –
1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए Co-WIN Portal पर जाना होगा , या https://www.cowin.gov.in/home पर क्लिक करना होगा।

2. उसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन होंगे जिसमें Register / sign in yourself and Register with Arogya setu app दिखाई देंगे, इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन को चुनकर आप आगे बढ़ सकते है।

3. अगर आपने पहले ऑप्शन को खोला है तब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा जिस पर एक otp आएगा ।

4. Otp डालने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिस में आपको अपनी एक id proof चुनना होगा , उसके बाद आपके उस id का नम्बर लिखना होगा, फिर आपको अपना नाम भरना होगा, फिर अपना लिंग और जन्म तिथि भरनी होगी, ओर रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।

5. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपकी दी हुई id की सभी deatils खुली होगी , और उसमें आप add more पर क्लिक करके 3 और लोगो का covid-19 vaccine ragistration कर सकते है।

6. इसके बाद आपको shedule पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने covid-19 vaccine का shedule बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
7. उसके बाद आपको अपना पिन कोड डालना है।

इसके बाद आपको कोई एक डेट चुन लेनी है , और डेट के नीचे आपको covid center भी दिख जाएगा आपको उसको चुन लेना है।
और एक टाइम पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

8. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपका appointment कन्फर्म हो गया है और आपको एक रेफरेंस id भी जाएगी , जो कि आपके द्वारा रजिस्टर किये गए मोबाइल पर भेज दी जाएगी,

9. फिर आपको उसी डेट पर अपना पैन कार्ड या वो id लेकर जानी है जो आपने रजिस्टर करते वक्त दी थी, और आपको उस सेंटर में फ्री में covid-19 vaccine लग जायेगी।
One comment