Cet haryana:Cet exam haryana ki tyari kaise kare – Cet एग्जाम हरियाणा की तैयारी कैसे करें
दोस्तो अगर आपका सपना भी सरकारी नौकरी पाने का है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, HSSC ने 2022 के लिए cet एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
लेकिन अगर आपको पता नही है कि Cet exam haryana ki tyari kaise kare तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Cet exam haryana ki tyari kaise kare और कैसे पास करें cet exam को, तो बने रहिये हमारे साथ।
Cet exam haryana ki tyari kaise kare 2022 –
दोस्तो cet exam को हरियाणा राज्य का कर्मचारी चयन आयोग पूरा करवाता है, जिसमे यह अपने राज्य के लिए काबिल कर्मचारियों का चयन करता है,
अगर आप भी Cet exam haryana को पास करना चाहते है तो आपको आपके सभी सवालों के जबाब यही मिलेंगे,
तो अब ज्यादा देर न करते हुए आपको बताते है कि Cet exam haryana ki tyari kaise kare :
दोस्तो यह एग्जाम काफी आसान एग्जाम है जिसे आप आसानी से पास कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी और इसके लिए आपको एक रणनीति बनानी होगी जो कि निम्नलिखित है –
1. दोस्तो अगर आप Cet exam haryana की तैयारी करना चाहते है तो आपको अपने एग्जाम में न्यूनतम अंक से ऊपर नंबर लाने है।
2. दोस्तो इसके साथ ही आप एग्जाम को पास करने के लिए cut of से ज्यादा नम्बर लाने है।
3. अगर आपने इस exam का फॉर्म भरा है तो आपको सबसे पहले आपको इस एग्जाम का सिलेबस अच्छे से देखना होगा जिससे कि आप इसके सिलेबस के अनुसार ही एग्जाम की तैयारी कर सके,
4. सिलेबस के हिसाब से पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप बस वो ही चीज पढेंगे जो आपके एग्जाम में आएगी और आपको फालतू की चीजें पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
5. एग्जाम की तैयारी के समय आपको मॉक टेस्ट करते रहना चाहिए जिससे आपको अपने आने वाले एग्जाम में सवाल कैसे आते है और उनको हल करने के लिए आपको कितना समय मिलता है यह बात का ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
6. मॉक टेस्ट देने से आपके एग्जाम में आपको यह पता लग जायेगा कि कितनी देर में आप एक सवाल को हल करते है, इससे आप अपने आने वाले एग्जाम में अपनी टाइमिंग को कम कर सकते है, जिससे आप अच्छे से अपने एग्जाम को पास कर पाएंगे।
7. Cet exam haryana को पास करने के लिए आपको पिछली साल के प्रश्नपत्र को हल करना चाहिए, जिससे आप यह जान सके कि किस टॉपिक से कितने सवाल पूछे जाते है।
8. दोस्तो जब भी आप पढ़ाई कर तो लगातार पढ़ाई न करे, अगर ऐसा आप लगातार करते है तो आपको तनाव हो सकता है जिससे आपको ही नुकसान होगा, और इस तनाव से बचने के लिए आपको हर 40 मिनट में 20 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए, जिससे आप अच्छी तरह से अपने टॉपिक को याद कर पाएंगे।
9. आपको एग्जाम पास करने के लिए रिवीजन करते रहना चाहिए, इससे आपके Cet exam haryana को पास करने के चांस 99 प्रतिशत बढ़ जाते है।
Cet exam haryana की तैयारी करने के लिए किस book से पढ़ाई करें –
दोस्तो मार्किट में बहुत सारी books है जिनसे आप इस Cet exam haryana की तैयारी कर सकते है लेकिन अगर आपको मै अपना निजी अनुभव बताऊ तो आप Cet exam haryana की तैयारी किसी भी books से मत कीजिये, क्योंकि book से आप जो भी पढेंगे वो exam में आएगा नही, इसीलिए आप नेट से पढ़ाई कीजिये जिसमे आप यूट्यूब का उपयोग कर सकते है, वहाँ से आपको बहुत सारे वीडियो देखने को मिलेंगे जिससे आप यह सिख सकते है कि exam में कौन कौन से और किस तरह के सवाल आते है, इसके साथ ही आपके सिलेबस के अनुसार आपको नेट से उन सभी टॉपिक की pdf को डाऊनलोड कर लेना है इसके बाद आपको वो टॉपिक को सबसे पहले कवर करना है जो आपको ज्यादा नम्बर दिलाते हो।
अगर इसके अलावा अगर आप book से ही पढ़ना चाहते है तो इनकी लिस्ट नीचे दी गयी है –
1. रीजनिंग – अरिहंत पब्लिकेशन
2. Math – R.S Agarwal
3. Hindi – ओमकार नाथ वर्मा
4. English – S.P Bakhshi
5. सामान्य ज्ञान – रीतेश कुमार
दोस्तो आप इन लेखकों की books ही खरीद कर पढ़ना क्योंकि यह बेस्ट book है Cet exam haryana की तैयारी करने के लिए।
Cet exam haryana के बारे में कुछ सवाल और उनके जवाव –
1. हरियाणा Cet का सिलेबस हर साल बदल जाता है क्या ?
दोस्तो ऐसा हर बार जरूरी नही की Cet exam haryana का सिलेबस हर साल बदल जाये, लेकिन आपको हमेशा इसके सिलेवस से up to date रहना चाहिये क्योंकि वहाँ का कर्मचारी आयोग कब इस सिलेबस में कुछ नया जोड़ दे या फिर कुछ पुराना हटा दी और आपको आने वाले एग्जाम में दिक्कत हो, इसीलिए आपको लेटेस्ट सिलेबस से ही पढ़ाई करनी चाहिए।
2. Cet exam haryana की तैयारी के लिए हमें कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए ?
दोस्तों यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से पढ़ाई करते है, आमतौर पर आप दिन के अगर 4 घण्टे भी पढ़ाई में देते है तो यह आपके लिए काफी है और आप आसानी से इस एग्जाम को पास कर सकते है।
3. क्या जॉब करने वाले लोग भी Cet exam haryana की तैयारी कर सकते है, और हाँ तो कैसे कर सकते है ?
जी हाँ, अगर आप एक जॉब करते है और आपको Cet exam haryana की तैयारी करनी है तो आप जॉब से आने के बाद 2 घण्टे और सुबह जल्दी उठ कर 2 घण्टे पढ़कर इस एग्जाम को बड़ी ही सरलता से पास कर सकते है।
4. Cet exam haryana का एग्जाम पास करने के बाद हमे किस विभाग में नोकरी मिल सकती है ?
दोस्तो यह आपके द्वारा प्राप्त किये गए नम्बर पर निर्भर करता है, अगर आप सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करते है तो आपको उतनी ही अच्छी पोस्ट पर जॉब मिलेगी।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल Cet haryana:Cet exam haryana ki tyari kaise kare – Cet एग्जाम हरियाणा की तैयारी कैसे करें , कैसा लगा, और जो जानकरी हमने आपको दी है वो आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताइएगा, इसके अलावा अगर आप एग्जाम से जुड़ी हुई कोई भी जानकरी पाना चाहते है तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहिये धन्यवाद।