birth certificate online: जन्म प्रमाणपत्र फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे 2022

जन्म प्रमाणपत्र फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे 2022

जन्म प्रमाणपत्र (birth certificate online) 2022 :-

जन्म प्रमाणपत्र
जन्म प्रमाणपत्र
इस दुनिया में हर एक चीज का पंजीकरण होता है या फिर वो कोई निर्जीव हो या फिर सजीव , हम सरकारी योजनाओं की कड़ी में आज आपके लिए एक और जानकारी लेकर आये है , जन्म प्रमाणपत्र फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे,
दोस्तो आज हर एक इंसान के पास एक पहचान पत्र होता है चाहे वो बुजुर्ग हो या जवान , लेकिन कभी आपने सोचा है कि इस दुनिया में हर आयु वर्ग के पास उसकी पहचान के लिए पहचान पत्र होता है तो किसी बच्चे के पास जो को हाल ही में पैदा हुआ है उसका भी कोई पहचान पत्र होता होगा।
तो आप सभी सही सोच रहे है जो बच्चे हाल ही में पैदा हुआ हो उसका भी पहचान पत्र बनता है जिसे हम जन्म प्रमाणपत्र पत्र कहते है।
यह प्रमाणपत्र बच्चे के अस्तित्व की पहचान होती है, भारत में जन्म और मृत्यु अधिनियम 1969 के अनुसार हर नवजात बच्चे का रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरूरी है।

क्यों जरूरी है जन्म प्रमाणपत्र (birth certificate up) –

सभी पहचान पत्र की तरह जन्म प्रमाणपत्र (birth certificate up) भी किसी व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है यह एक वैधानिक दस्तावेज है जो कि सभी कानूनी कार्यवाही में काम आता है।
इसके द्वारा हम किसी की उम्र ,नाम , पता यह सब ज्ञात कर सकते हैं , इसके द्वारा हमे बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।
आज हम आपको इस लेख में यह बतायेगे की आप जन्म प्रमाणपत्र (birth certificate bihar) फॉर्म भरकर कैसे  अपना जन्म प्रमाणपत्र बना सकते है , फिर आप भारत के किसी भी राज्य से क्यों न हो,
सब जगह जन्म प्रमाणपत्र (birth certificate bihar) बनाने की प्रक्रिया एक जैसी ही है।

क्या है जन्म प्रमाण पत्र –

जैसे किसी घर को बनाने के लिए हमे उसकी नींव रखनी पड़ती है जिस पर घर टिका होता है जो को घर का आधार होता है, वैसे ही जन्म प्रमाणपत्र भी सभी पहचान पत्रों का आधार होता है, इसके बिना आप आधार कार्ड , वोटर कार्ड , राशन कार्ड कुछ भी नही बनवा सकते।
यह सब बनबाने के लिए आपके पास आपका जन्म प्रमाणपत्र होना बहुत जरूरी हैं,
आप उत्तर प्रदेश में रहते है या फिर भारत के किसी भी राज्य में रहते है आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन (birth certificate online apply) भी बनवा सकते है और उसका स्टेटस भी देख सकते है।

कैसे बनवाये जन्म प्रमाणपत्र –

वैसे तो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के 2 तरीके है जिनसे आप अपने नवजात बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवा सकते है , यह तरीके निम्नलिखित है –

1. प्रथम तरीका –

दोस्तो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का यह पहला तरीका बहुत आसान है इसमें आपके बच्चे का birth certificate तुरंत बन जाता है और आपको इंतजार भी नही करना पड़ता है,
लेकिन यह सुविधा बस सरकारी अस्पतालों में ही मिलती है, अगर आपका बच्चा सरकारी अस्पताल में जन्म लेता है तो उस अस्पताल की जिम्मेदारी होती है कि वो आपके बच्चे का तुरंत जन्म प्रमाणपत्र बना के दे।
यह एक सरकारी कानून है अगर कोई बच्चा देश के किसी भी सरकारी अस्पताल में पैदा होता है तो अस्पताल प्रशासन उस बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र खुद से जारी करता है और यह एक दम फ्री है इसके लिए आपको एक भी पैसे खत्म नही करने होते है।
इसके लिए आपको अपना और अपनी पत्नी का एक एक पहचान पत्र अस्पताल प्रशासन को देना होता है इसके बाद वो आपके बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र तुरंत बना के दे देते है, इसके लिए आपको महीनों तक इंतजार नही करना पड़ता है।

2. जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का दूसरा तरीका (birth certificate online apply) –

दोस्तो यह तरीका थोड़ा सा लंबा है क्योंकि इसमें आपको बहुत इंतजार करना पड़ता है , इस तरीके से आप अपने जन्म के बहुत साल बीत जाने के बाद भी अपना जन्म प्रमाणपत्र बना सकते है।
यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है , इसके लिए आपको  e – Nagarsewaup पोर्टल पर जाना होगा
जो कि up की एक ऑफिसियल वेबसाइट है,
इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण पूरे करने होंगे –
1. सबसे पहले आपको e – nagar sewa up portal पर जाना होगा।
2. उसके बाद आपके सामने जन्म प्रमाणपत्र  से संबंधित एक पेज खुल कर आएगा।
3. इस पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगें लेकिन आपको Apply Birth Certificate  वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करना है।
4. इसके बाद जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म खुल जायेगा।
5. इस फॉर्म में आपको सभी मांगी हुई जानकारी बिल्कुल सही सही भरनी है जिसमें आपको अपना नाम , पिता का नाम , अपना पता , जिला , शहर , और मोबाइल नम्बर भरना होगा, यह सब भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
6. इसके बाद आपका जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनने के लिए उसका पंजीकरण हो गया है और आपको एक रेफरेंस नम्बर दिया जाएगा जिसे हिंदी में पावती संख्या भी कहते है , यह नम्बर आपको लिख कर रख लेना है ,क्योंकि इसी नम्बर के माध्यम से आप अपने जन्म प्रमाणपत्र का स्टेटस देख पाएंगे।

जन्म प्रमाणपत्र का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें (birth certificate check online) –

अगर आपने जन्म प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आपके आवेदन किये 14 दिन बीत गए है तो आप अपने रेफरेंस नम्बर या पावती संख्या डालकर उसका स्टेटस देख सकते है इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स पूरे करने होंगे –
1. सबसे पहले आपको e – nagar sewa up की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. उसके बाद आपको up birth certificate application status  नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें आपको अपनी पावती संख्या डालनी है , और कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपके जन्म प्रमाणपत्र का स्टेटस खुलकर आपके सामने आ जायेगा।

जन्म प्रमाणपत्र को डाऊनलोड कैसे करें ( up birth certificate download ) –

दोस्तो अगर आपके स्टैट्स में सभी जानकारी सही है और वहाँ लिखकर आ रहा है कि आपका जन्म प्रमाणपत्र बन गया है और आप उसे ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स पूरे करने होंगे –
1. सबसे पहले आपको e nagar sewa के पोर्टल पर जाना होगा।
2. वहाँ से आपको citizen services पर क्लिक करना होगा ।
3. इसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुलकर आएंगे जिसमे से आपको birth certificate पर क्लिक करना होगा ,
4. उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको download पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको अपनी पावती संख्या को डालकर एंटर कर देना है।
6. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
7. इसके बाद आपके सामने आपका जन्म प्रमाणपत्र खुलकर आ जायेगा , अब आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तो तो यह थी जन्म प्रमाणपत्र को ऑनलाइन बनवाने और डाउनलोड करने की सभी प्रोसेस , इस तरीके से आप अपना या अपने बच्चे का या फिर अगर आप csc id धारक है तो अपने ग्राहक का जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन बना सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज इस लेख में आपने जाना कि हम जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनवा सकते है, इसके दोनों तरीको को हमने आपको बताया , और इंटरनेट पर यह हमारा पहला लेख है जिसमे जन्म प्रमाणपत्र को बनवाने के दोनों तरीको को एक साथ बताया गया है, तो आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा हमे अपने कॉमेंट करके जरूर बताना, और अगर आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप उसे हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

1 thought on “birth certificate online: जन्म प्रमाणपत्र फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे 2022”

Leave a Reply