Bellis Perennis होम्योपैथिक दवा के उपयोग व फायदे –

Bellis Perennis एक बहुत ही असरदार और जादुई होम्योपैथिक दवा है, यह दवा हमारे शरीर के ऊतकों, कोशिकाओं की अंदरूनी और बाहरी सभी तरह की चोट को ठीक करने में बहुत ही कारगर है,
Bellis Perennis के उपयोग से मुख्य रूप से स्तनों के ऊतकों के उपचार, हड्डियो के अंदर के नाजुक ऊतकों की चोट के उपचार में उपयोग किया जाता है, इस दवा के सेवन से तुरंत आराम मिलता है, और अंदरूनी रक्त बहना भी बंद हो जाता है।
इसके अलावा Bellis Perennis के सेवन के बहुत से फायदे है जो कि निम्नलिखित है –
- bellis perennis homeopathy0
- bellis perennis uses
- bellis perennis habitat
- bellis perennis ‘pomponette
- bellis perennis common name
1. इस दवा के सेवन करने से शरीर के नाजुक ऊतकों की चोट ठीक हो जाती है।
2. अगर किसी व्यक्ति की हाथ या पैर में मोच आ गयी है तो उसे बेलिश पेरेनिश का सेवन करवाना चाहिए।
3. यह दवा गर्भवती औरतो के लिए बहुत ही लाभदायक होती है क्योंकि कभी कभी गर्भावस्था के दौरान उन्हें अंदुरुनी ब्लीडिंग होने लगती है जिससे बच्चे और स्त्री दोनों की जान को खतरा हो सकता है,
इसीलिए बेलिश पेरेनिश दवा का सेवन गर्भवति स्त्री को करना चाहिए।
4. इसके अलावा यह दवा त्वचा पर खरोंच, नसों का नीला पड़ जाना जो कि चोट लगने से होता है, ठीक करने में कारगर है।
Bellis Perennis को इस्तेमाल कैसे करे ?
जब भी आप बेलिश पेरेनिश का सेवन कर रहे हो तो इस दवा की 4 से 5 ड्रॉप आधा ग्लास पानी में दिन में 3 बार लें।
Bellis Perennis के सेवन के समय हमें क्या क्या सावधानियां रखनी बेहद जरूरी है ?
अगर आप किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ही पड़ता है क्योंकि दवा अगर अमृत है तो इनकी ज्यादा मात्रा विष भी बन जाती है, इसीलिए अगर आप बेलिश पेरेनिश का सेवन कर रहे है तो आपको नीचे दी गयी कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिये –
1. बेलिश पेरेनिश दवा को खाने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख ले
2. बेलिश पेरेनिश को बच्चों से हमेशा दूर रखना चाहिए।
3. बेलिश पेरेनिश को हमेशा धूप और गर्मी से दूर रखना चाहिए।
4. बेलिश पेरेनिश की कभी भी ओवरडोज नही ले।
किन किन लक्षणो में उपयोगी है Bellis Perennis होम्योपैथिक दवा ?
1. अगर किसी रोगी को शरीर मे कही भी मोच गयी हो, या फिर उसकी हड्डी में ऐंठन लग गयी हो, या फिर कोई अंग अकड़ जैसा जाता हो, या फिर वह लंगड़ाता है तो इन सभी लक्षणो को Bellis Perennis दूर कर देती है।
2. बेलिश पेरेनिश के सेवन से नसों और जोड़ो के दर्द से निजात मिल जाती है।
3. बेलिश पेरेनिश के सेवन से मुँह के मुहाँसे, फोड़े फुंशी ठीक हो जाते है।
4. अगर किसी रोगी को चोट लगने की वजह से स्किन के अंदर खून जम गया है तो उसे बेलिश पेरेनिश का सेवन करवाना चाहिए।
5. बेलिश पेरेनिश सभी तरह की सूजन को हमेशा के लिए ठीक कर देती है।
अन्य रोगों के उपचार में Bellis Perennis का उपयोग –
1. मन के रोगों के इलाज में Bellis Perennis का उपयोग –
Bellis Perennis के सेवन से सभी तरह के मन के रोग ठीक हो जाते है, अगर किसी रोगी को मानसिक रूप से चोट लगी हो, या फिर वह रोगी दुखी रहता हो या फिर रोगी हमेशा ही अपनी मानसिक उलझन में उलझा हुआ रहता हो तो उसे Bellis Perennis का सेवन करना चाहिए।
2. सामान्य रोगों के उपचार में Bellis Perennis का उपयोग –
बेलिश पेरेनिश के सेवन से हल्की सी हड्डी में टूटन, शरीर की मोच, चोट, सूजन, किसी बड़े ऑपरेशन के बाद होने वाली चोट, कमर दर्द, आंतरिक चोट जैसे सभी लक्षणो में फायदेमंद है।
3. सिर के रोगों के उपचार Bellis Perennis का उपयोग –
अगर किसी रोगी के सिर में दर्द होता रहता हो या फिर उस रोगी का सिर सिकुड़ गया हो, या फिर रोगी को नहाते समय सिर में तेज खुजली हो जाती हो तो उस रोगी को बेलिश पेरेनिश का सेवन कराना चाहिए।
4. पेट के रोगों के उपचार में Bellis Perennis का उपयोग –
अगर किसी रोगी के पेट में दर्द रहता है, या फिर गर्भावस्था में पेट में दर्द होता है या फिर पेट का कोई भी ऑपरेशन होने के बाद परेशानी हो रही हो तो उस रोगी को Bellis Perennis का सेवन करवाना चाहिए।
5. इसके अलावा पुरुषों के रोग जैसे कि हस्तमैथुन जैसी गन्दी आदत भी Bellis Perennis के सेवन से बंद हो जाती है।
6. स्त्री रोगो के उपचार में बेलिश पेरेनिश का उपयोग –
बेलिश पेरेनिश के सेवन से सभी तरह के स्त्री रोग ठीक हो जाते है, अगर किसी स्त्री को गर्भावस्था के दौरान कोई दिक्कत आती हो, या फिर उनके यूरेटस में परेशानी हो रही हो तो उनको बेलिश पेरेनिश का सेवन करवाना चाहिए।
7. इसके अलावा बेलिश पेरेनिश के सेवन से सीने के रोग, सीना का दर्द, जलन, सीने के कैंसर जैसे असाध्य रोग भी ठीक हो जाते है।
8. इसके अलावा अगर रोगी को नींद की बीमारी है, या उसे नींद नही आती है तो उस रोगी को बेलिश पेरेनिश का सेवन करवाना चाहिए।
9. इसके अलावा अगर रोगी की त्वचा में सूजन, खून जमना, खुजली, खरोंच, जैसी दिक्कत हो तब भी उस रोगी को बेलिश पेरेनिश का सेवन करवाना चाहिए।
Bellis Perennis के साइड इफेक्ट –
दोस्तो बेलिश पेरेनिश का अभी तक कोई भी साइड इफेक्ट्स नही देखा गया है, अगर आप इस दवा का सेवन बेहद ही सावधानी के साथ करते है तो आपको इसका कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नही मिलेगा।