Amazon affiliate program 2022

दोस्तो जैसे कि आप जानते है कि अगर आपके पास स्किल्स है तो आप अपने मोबाइल से इंटरनेट की हेल्प से आसानी से भी पैसे कमा सकते है, हमारे पिछले लेख में हमने आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताए थे, और पैसे कमाने की आज को इस कड़ी में हम आपको Amazon affiliate program 2022 के बारे में बताएंगे कि kaise आप amazon के affiliate प्रोग्राम के माध्यम से पैसे कमा सकते है ।
Amazon affiliate program 2022 से पैसे कैसे कमाये –
How to cancel Amazon prime membership
Dosto अगर आप भी Amazon के affiliate program से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले amazon के affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा, Amazon के affiliate program को जॉइन कैसे करते है, यह हम आपको बताएंगे, अगर आपके पास amazon का affiliate अकाउंट है, तो आप अमेज़न से आराम से पैसे कमा सकते है,
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने amazon के affiliate खाते में लोग इन करना होगा, इसके बाद आपको अपने इसी खाते में से कोई भी एक प्रोडक्ट उठा लेना है, और उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी कर लेना है, इसके बाद इस लिंक को आपको अपने यूट्यूब, इंस्टाग्राम id पर लगा देना है। इसके बाद जो भी आपके इस लिंक से आपका लगाया हुआ प्रोडक्ट buy करेगा, उसका कुछ परसेंट कमीशन आपको मिल जाएगा।
Amazon affiliate log in कैसे करे ?
दोस्तो अगर आप amazon के इस affiliate program का हिस्सा बनना चाहते है तो इसके लिए आपको amazon के इस प्रोग्राम को जॉइन करना होगा, इसके मुख्य चरण निम्नलिखित है –
1. दोस्तों Amazon affiliate program 2022 का हिस्सा बनने के लिए आपको सबसे पहले https://affiliate-program. amazon.in/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपके सामने amazon एसोसिएट का पेज खुलकर आ जायेगा, जिसे पर आपको अपने amazon id से log in कर लेना है।
3. इसके बाद amazon की इस site पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसे आपको पूरा और सही सही भर देंना है।
4. इसके बाद amazon एसोसिएट साइट पर अगले पेज पर आपको अपनी साइट का ब्लॉग का या फिर यूट्यूब का या फिर इंस्टाग्राम की id का लिंक दे देना है। और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना हैं।
5. इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी, जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, और बैंक की खाता संख्या इस फॉर्म में भरनी होगी, जिससे Amazon affiliate program का कमीशन आपको सीधे बैंक में मिल सके।
6. दोस्तो इन सब चरणों से गुजरने के बाद आपका amazon एफिलिएट खाता बन जायेगा, और आपके सामने एक डेशबोर्ड भी खुल कर आ जाएगा, जहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बना कर सेल कर सकते हो।
Amazon affiliate program 2022 में हम अपनी कमाई को कैसे बढ़ा सकते है ?
इसके लिए आपको बस वो ही प्रोडक्ट चुनना है, जिसकी मांग बाजार में ज्यादा हो, और कम कमीशन पर आपको अपना सामान बेचना है जिससे आपको ज्यादा सेल आये और आपकी कमाई ज्यादा हो सके।
10 thoughts on “Amazon affiliate program 2022”