1 unit blood in ml : 1 unit blood क्या होता है और 1 unit blood price कितना है – 1 unit blood means इन हिंदी
दोस्तो खून यानी कि blood हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है और हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग है जिसके बिना हमारा जीवन संभव ही नहीं है,
कभी कभार ऐसा भी होता है कि हमारे अंदर खून की कमी हो जाती है तो हम लोगो को 1 unit blood से लेके 5 unit blood तक कि जरूरत पड़ सकती है, लेकिन क्या आप जानते है कि 1 unit blood in ml कितना होता है और 1 unit blood price कितना है,
अगर नही पता है तो हम आज की इस पोस्ट में आपको बतायेगे।
इसके अलावा आपको बतायेगे की blood donation meaning ko हिंदी में क्या कहते है तो बने रहो हमारे साथ।
क्या होता है ब्लड अथवा खून अथवा रक्त ?
दोस्तो खून हमारे शरीर का ही एक अंग है, जिसकी वजह से हम जीवित है, एक तरह से यह हमारे शरीर का जीवद्रव्य है, यह हमारे शरीर के अंदर ऑक्सीजन का बहाव करता है, जिससे हमारे अंदर की अनगिनत सेल्स सांसे ले पाती है, अब तो आप यह भी समझ गए होंगे कि हमारा शरीर अकेला नही है बल्कि बहुत सारी सेल्स भी है जिन्होंने मिलकर हमे एक आकर दिया है।

1 unit blood in ml में कितना रक्त अथवा खून होता है ?
दोस्तो अब हम आपको बतायेगे की 1 unit blood in ml में कितना खून होता है और 1 unit blood means का मतलब क्या होता है यह सब हम आपको बतायेगे अब आपको बताए कि 1 यूनिट खून में 450 ml खून होता है, और 1 unit blood means मतलब की 450ml खून होता है,। इसे हम मिलीलीटर में नापते है।
1 unit blood price कितनी होती है और कितने रुपये में बिकता है 1 unit blood ?
दोस्तो अगर कभी आपको खून की जरूरत पड़ती है तो कोशिश करे की आप apni किसी रिश्तेदार का ही खून ले , अगर ऐसा नही हो पाता है तो आपको बाजार से खून लेना होगा वह पर 1 unit blood price आपको 3000 यानी कि 3 हजार रुपये होती है जिसमे आपको 1 unit blood मिलेगा, जिसे आप अपने उपयोग में ले सकते है।
function of blood in हिंदी ( 1 unit blood ) –
1.यह हमारे बॉडी में जीवन का संचार करता है।
2. यह हमारे अंदर से गन्दी चीज बाहर निकाल देती है।
3. खून की वजह से हमारे अंदर हवा जाती है।
4. खून ही हमारे food को यानी कि उसकी ऊर्जा को हमारे अंदर प्रवाहित करती है।
5. खून की ही वजह से हमारे अंदर हार्मोन सही और संतुलित करता है।
6. खून से ही हमारे शरीर का तापमान सामान्य होता है।
7. खून बाहरी कीटाणु से हमारे शरीर की रक्षा भी करता है।
हमें कब पड़ती है खून blood की जरूरत और क्यों पड़ती है ?
दोस्तो हमारे शरीर में या जिंदगी में कभी कभी ऐसा भी होता है कि हमे चोट कग जाती है या फिर उर कुछ हो जाता है तो हमे उस समय खून की बहुत जुर्रत होती है, जो कि निम्नलिखित है –
1. जब किसी लड़की को बच्चा पैदा होने वाला होता है तब उसको खून की बहुत जरीरत पड़ती है।
2. मरीज के ऑपरेशन के समय उसको खून देने की बहुत जरीरत पड़ती है क्योंकि अगर इसे खून न दिया जाए तो उसकी मौत हो सकती है।।
3. किसी का एक्सीडेंट हो गया हो और उसे चोट की वजह से खून निकल गया हो, तो उसे खून देने की बहुत जरीरत पड़ जाती है।
4 . आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर किसी लोग को अनीमिया रोग है तो उसे हर 25 दिन में खून देने की जरूरत पड़ती हौ,
क्योंकि उस रोगी का खून खतम हो जाता है और उसकी जान बचाने के लिए उसे खून देना बहुत जरूरी हो जाता है।
5. सबसे ज्यादा खून दिमाग के ऑपरेशन में लगता है उसमें 1 बार मे 25 यूनिट तक का खून चढ़ाना पड़ता है जो कि बहुत ज्यादा है।
हमारे देश मे 1 साल में कितना खून उपयोग किया जाता है ?
दोस्तो आप जानते ही है कि हमारा देश कितना बड़ा है और इसमे बहुत सारे लोग भी रहते है जिनके साथ आये दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है और उन्हें खून देने की जरूरत पड़ जाती है, एक अनुमान के हिसाब से हमारे देश मे हर साल 489 यूनिट खून की जरूरत पड़ती है।
Amazing facts about human blood – मानव रक्त के कुछ रोचक फैक्ट्स –
1. आपको पता ही होगा कि मानवो में 4 तरह का रक्त पाया जाता है लेकिन क्या वाकई में हम लोगो मे 4 तरह का रक्त होता है तो आपको बता दे कि यह सच नही है, हम मानवो में इन 4 रक्त समूह के अलावा एक पांचवा रक्त समूह भी पाया जाता है जिसे Rh blood group कहते है,
यह खून बहुत ही दुर्लभ और कीमती होता है, रिसर्च के अनुसार हर 10 लाख मनुष्यों में कोई एक ही rh खून वाला होता है।
2. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारा रक्त एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा है, यह हम इसीलिए कह रहे है क्योंकि हमारे खून में कोई भी बाहर की चीज आती है तो हमारा खून उस बाहरी चीज को खत्म कर देता है,
और हमारे रक्त की यह समझदारी कभी कभी हम लोगो की ही जान ले लेती है, अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे सम्भव है तो दोस्तों यह सम्भव है और ऐसे की जब भी मानवो को कोई सर्प काट लेता है तो हमारा खून उसके जहर को रोकने के लिए उस जहर को थक्का जमा कर रोकने का प्रयास करता है,
जिससे वह सर्प विष हमारे दिमाग तक न जाये, लेकिन विष की तीव्रता की वजह से हमारे सारे शरीर का खून थक्का बन कर जमने लगता है जिसकी वजह से समय से इलाज न मिलने पर मानव की मौत भी हो जाती है।
3. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे 1 बून्द रक्त में अनगिनत जीवित सेल्स पाई जाती है जो कि हमारे जैसे ही जनन करते है और भोजन ग्रहण करते है।
4. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि o पॉजिटिव इंसान हर खून वाले को अपना खून दे सकता है लेकिन अपने ही किसी o नेगेटिव साथी का खून नही ले सकता है।
5. 1200 को सन में एक वैज्ञानिक ने रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज कर ली थी लेकिन वहाँ के तानाशाह ने उस वैज्ञानिक को ईश्वरीय काम मे दखल देने के जुर्म में मौत की सजा दे दी थी।
6. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर हमे चोट लगती है तो हमारे खून से एक खास तरह का सीरम निकलता है जो कि हल्के सुनहरे रंग का होता है वह हमारी उस चोट को अंदर से सिल देता है जिससे हमारा खून बहना रुक जाता है।
7. आपको पता ही होगा कि हमारे खून का स्वाद हल्का सा नमकीन होता है, यह हमारे शरीर मे मौजूद सोडियम की वजह से होता है जो कि हड्डियो के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
8. अगर आप नदी या जल में 5 km नीचे जाते है तो आपके खून का रंग लाल से नीला हो जाएगा, यह इसीलिए होता है क्योंकि हमारा खून प्रकाश के प्रति बहुत ही संवेदनशील होता है जो कि रोशनी से क्रिया करके लाल नजर आता है।
9. अगर आप अपने हाथ की नस में एक हवा का इंजेक्शन लगते है तो आपकी मौत दिल के दौरे से हो जाएगी, अगर आप दिल के दौरे से भी बच जाते है तो आपको दिमाग का अटेक पड़ेगा और आप हमेशा के लिए मर जायेंगे,
ऐसा इसीलिए क्योंकि हमारी नसों में खून के बीच एक हवा का बलबल होगा जो कि मिली सेकिंड में ही हमे जान से मारने के लिए काफी है।
10. हमारा खून हवा के समर्पक में आते ही जमना शुरू हो जाता है, ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हवा में बहुत सारे कीटाणु होते है जो कि खून में आ जाते है और खून उनको मारना शुरू कर देता है और जमकर खुद ही खत्म हो जाता है।
11. अगर कभी apka एक्सीडेंट हो जाता है और आपका खून बहुत बाह जाता है, और आपको कही भी खून नही मिलने की उम्मीद है तो सबसे पहले आपको अपने बहते हुए खून को रोकना होगा,
उसके बाद आपका शरीर खुद ही आपके बहे हुए खून की पूर्ति 3 से 4 घण्टे में कर लेगा,
यह काम हमारे ही शरीर का एक अंग प्लीहा करता है, जो कि आपातकाल में हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में खून दे सकता है, इसीलिए रक्तदान करने के कुछ ही घण्टे बाद एक स्वस्थ मानव खुद को सामान्य महसूस करने लगता है।
12. क्या आपको पता है, पुरी दुनिया मे हम मानव ही एक ऐसी प्रजाति है जिसके खून में दुनिया का हर एक बिटामिन, प्रोटीन, एमिनो अमल और सभी तरह के मिनरल्स पाए जाते है जो कि काफी चौकाने वाली बात है,
अब आप समझ ही गये होंगे कि ड्रैकुला क्यों हम मानवो का खून पीता है।
13. आपको पता है कि अगर आप पानी कम पीते है तो आपका खून बहुत ज्यादा गाड़ा हो जाएगा जिसकी वजह से आपको दिल का अटेक भी पड़ सकता है और आप अपने पड़ोसियों के लिए सब्जी पूड़ी की व्यवस्था कर सकते है।
इसीलिए दिन में ज्यादा पानी पीना चाहिए।
निष्कर्ष –
दोस्तो हमे पूरी नही फुल उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल 1 unit blood in ml : 1 unit blood क्या होता है और 1 unit blood price कितना है – 1 unit blood means इन हिंदी में पढ़कर बहुत ही अनेक और दुर्लभ जानकारी मिली होगी इसके अलावा 1 unit blood in ml : 1 unit blood क्या होता है और 1 unit blood price कितना है – 1 unit blood means इन हिंदी को पढ़कर आपको मजा भी आया होगा, ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए आप हमारी साइट titanium world को खोल कर पढ़ सकते है।