गूगल पॉडकास्ट क्या है ?

Posted by

What is google Podcast? ( गूगल पॉडकास्ट क्या है )दोस्तों आज हम जानेंगे कि गूगल पॉडकास्ट क्या है और गूगल पॉडकास्ट कैसे काम करता है और क्या काम करता है।और इसका उपयोग हैम कैसे कर सकते है। दोस्तो आप तो जानते ही है कि आज के इस आधुनिक युग मे इंटरनेट के बिना कोई भी कार्य संभव नही है क्योंकि सभी काम अब ONLINE  होने लगे है और छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनी इंटरनेट पर आपको मिल जाएगी आपको कोई काम है तो आप इंटरनेट की मदद से उस कार्य को बहुत ही काम समय मे कर सकते है।चलिए हम आपको गूगल पॉडकास्ट के बारे में बताते है कि गूगल पॉडकास्ट क्या है-इसके बारे में कुछ जानने से पहले आपको हाँ जानना जरुरी है कि पॉडकास्ट होता क्या है पॉडकास्ट डिजिटल ऑडियो फाइल्स की एक श्रृंखला है जिसे हम आसानी से सुनने के लिए अपने स्वयं के डिवाइस में डाउनलोड करके सुन सकते है। आपको बता दू कि कोई भी कंटेंट जो ऑडियो के रूप में होता है उसी कंटेंट को गूगल पॉडकास्ट कहते है। आपको और अच्छे से समझने के लिए एक उदाहरण लेते है जैसे कि आप किसी भी बुक या कॉमिक्स को पद रहे है और वह टेक्स्ट के फॉर्म में है अगर हम उसी को ऑडियो फॉर्म में बदल दिया जाए या रिकॉर्ड करके चलाया जाए तो वह पॉडकास्ट कहलायेगा। गूगल पोडकास्ट में पॉडकास्ट दो शब्दों से मिलकर बना है।POD (playble on demand ) तथा ब्रॉडकास्ट जिसका सीधा संबंध ऑडियो संचार से है जब किसी उपकरण कंप्यूटर, मल्टीमीडिया मोबाइल, स्मार्टफोन से किसी भी जानकारी को ऑडियो के रूप में प्ले करते है तो उसे गूगल पॉडकास्टिंग कहते है।इसे दूसरे शब्दों में बताए तो आने रेडियो का उयोग तो किया होगा ठीक उसी प्रकार आप इसे इंटरनेट रेडियो भी कह सकते है। पॉडकास्ट को आप कहीं भी कभी भी इंटरनेट की मदद से प्ले करके सुन सकते है और आप अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करके उसे दूसरे लोगो को भी भेज सकते है।पॉडकास्टिंग कैसे करें :-आइये जानते हैं कि गूगल पॉडकास्ट का उपयोग कौन कौन और कैसे कर सकता है, गूगल पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी – दोस्तों 70 से 80 के दशक में जब किसी के पास मोबाइल फोन्स, कंप्यूटर नही होते थे तब लोग अपना मनोरंजन कैसे करते होंगे, कैसे अपना समय व्यतीत करते होंगे ये आपको पता ही होगा जी हाँ आप सभी बिल्कुल सही समझ रहे में उसी रेडियो की बात कर हु जो अभी भी काफी लोगों के पास मौजूद होगा वर्किंग कंडीशन में जी है मेरे पास भी एक रेडियो है जो बिल्कुल वर्किंग कंडीशन में है। तो दोस्तों उस दशक के लोग रेडियो और ट्रांज़िस्टर से खबरें, संगीत, धारावाहिक कार्यक्रम, फिल्में, समाचार भी सुना करते थे। उस समय ये सभी जानकारी हमे ऑडियो के फॉर्म में रेडियो के द्वारा मिलती थी क्योंकि उस समय सभी लोग टेलीविजन, मोबाइल को नही खरीद सकते थे इसलिए लोग उस समय रेडियो से ही ऑडियो को सुनना पसन्द करते थे। पुराने जमाने की उस पुरानी टेक्नोलॉजी को इस 20 के दशक में एक नए नाम और नए रूप में आप के लिए पेश किया गया जिसको हम पॉडकास्ट के नाम से जानते है। दूसरे शब्दों में सूचना व जानकारी का वह रूप जिसे पढ़ और देख नही सकते खेल और केवल सुन सकते है उसे हम पॉडकास्ट कहते है और जिसे हम सभी लोग अपने विचारों को इंटरनेट के माध्यम से ऑडियो के फॉर्मेट में शेयर करते है उसको हैम गूगल पॉडकास्टिंग कहते है तो आइए जानते है कि गूगल पॉडकास्ट उपयोग कैसे करते है?पॉडकास्ट करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, मल्टीमीडिया मोबाइल या कंप्यूटर का होना बहुत जरूरी है जिसके लिए पॉडकास्ट के लिए आपको एक पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जो सबसे अच्छा कार्य करता हो और साथ ही साथ आपको एक बहुत ही अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ेगी अगर आप अपने कंप्यूटर से गूगल पॉडकास्टिंग करना चाहते है तो आप के लिए ये कुछ प्लेटफॉर्म बता रहा हु जिससे आपको गूगल पॉडकास्टिंग करने में काफी मदद मिलेगी जो इस प्रकार है-1. Anchor.Fm2. Podbean.comऔर अगर आप अपने स्मार्टफोन से गूगल पॉडकास्टिंग करना चाह रहे है तो आप नीचे दिए गए इन प्लेटफार्म App का उपयोग कर सकते है ये काफी लोकप्रिय App है-1. iOS devices (Apple) उपयोगकर्ता के लिए – Anchor app2. Android उपयोगकर्ता के लिए Anchor appआप गूगल प्ले स्टोर से गूगल पॉडकास्ट नाम का App डाउनलोड कर सकते है या ये ऐप जो ऊपर मैन आपको बताये है इन अप्स को दोवाद करने के बाद आपको खुद को इन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा। खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको ईमेल ओर मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके लॉगिन करना होगा। इसके बाद गूगल पॉडकास्ट पर आपका स्वयं का एक एकाउंट बन जायेगा जिसे आप स्वयं ऑपरेट कर सकते है और आप वहां पर वर्ल्ड के सभी मशहूर महानुभवो व्यक्तियों के पॉडकास्ट सुन सकते है और उन पॉडकास्ट को आप अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है और आप के पास किसी जरूरी पॉडकास्ट को सुनने के लिए समय की कमी है तो आप उसे अपने एकाउंट में सेव कर सकते है या फिर फ़ेवरेट पॉडकास्ट को डाउनलोड कर सकते है जिससे कि आप उसे बाद में कहीं भी कभी भी सुन सकते है।गूगल पॉडकास्टिंग कैसे करें?अगर आप एक गूगल पोडकैस्टर बनना चाह रहे है तो आपको अपने गूगल पॉडकास्ट एकाउंट में जाकर आपको अपलोड पॉडकास्ट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन होकर आएंगे अपलोड पॉडकास्ट ओर रिकॉर्ड पॉडकास्ट इसमे से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते है अगर आप रिकॉर्ड पॉडकास्ट पर क्लिक करते है तो आप अपने पॉडकास्ट को अपने ही घर पर उपलब्ध उपकरणों जैसे म्यूजिक रिकॉर्डिंग  सिस्टम पर आप अपने विचारों को रिकॉर्ड कर सकते है और जब आप अपने विचारों को रिकॉर्ड कर लिया है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा जिसमे आप को अपना रिकॉर्ड किया हुआ पॉडकास्ट को चुनना होगा और कन्फर्म अपलोड पर क्लिक करना होगा।ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए ।धन्यवाद।

2 comments

Leave a Reply