किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2022

दोस्तो आपका हमारी वेबसाइट में एक बार फिर से स्वागत है titanium world me , आज हम आप सभी के लिए एक नई जानकारी लेकर आए है कि किसान kisan credit card 2022 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और घर बैठे हम किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बना सकते है ,
दोस्तो पहले हमारे किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बहुत सारे पापड़ बेलने पड़ते थे उन्हें बैंको के चक्कर लगाने पड़ते थे और बहुत से दलालो को भी पैसे देने पड़ते थे तब कही जाकर उनका किसान क्रेडिट कार्ड बन पाता था,
लेकिन अब ऐसा नही है हमारे देश के सभी किसान भाइयों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है , हमारी केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की process काफी आसान कर दी है इसे अब हम नजदीकी csc पर जाकर भी बनवा सकते है
इसके लिए बस आपको कुछ मामूली सा शुल्क देना होगा ।
दोस्तो इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप अपने खेतों के लिए खाद , बीज आदि और खेती का अन्य खर्चा पूरा करने के लिए कर्ज ले सकते है।
3 करोड़ 20 लाख किसानों को credit card dene की योजना
दोस्तो इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार हमारे देश के लगभग 5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगी , इस वर्ष क्रेडिट कार्ड से मिलने बाले लोन पर काम ब्याज पर धन मिलेगा, इस बात का एलान हमारी वित्त मंत्री जी ने इस बजट सत्र में किया था।
बेबसाइट के द्वारा किसान credit card 2022ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
दोस्तो केंद्र सरकार ने 2022 तक पूरे देश के किसानों की सालाना आय दोगुना करना चाहती है इसीलिए वो देश के किसानो के लिऐ बहुत सारी योजनाये लेके आयी है,
इनमें से ही एक योजना है किसान सम्मान निधि योजना इसके बारे में हमने पिछले लेख में बताया था , इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते है इसके लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके अप्लाई कर सकते है।
अब बात करते है कि हम किसान क्रेडिट कार्ड 2022 को कैसे बनवा सकते है वो भी ऑनलाइन, इसके लिए 2 तरीके है, तो दोस्तो आपको इसके लिए आपको नजदीकी csc केंद्र जाना है वहाँ पर आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करवा सकते हैं ,
या फिर आपके पास csc की id है तो आप घर बैठे ही इसे अप्लाई कर सकते है
Iske मुख्य चरण निम्नलिखित है जिससे आप भी kisan credit card बनवा सकते है –
1. इसके लिए आपको https://eseva.csccloud. in/KCC/Default.aspx इस लिंक पर जाना है जिससे आप कृषि एवं किसान मंत्रालय की साइट पर आ जायेंगे ।
2. इसके बाद आपको apply new kcc नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है
3. लेकिन उससे पहले आपको अपनी csc id log इन कर लेनी है
4. log in होने के बाद apply new kcc पर क्लिक करने का ऑप्शन खुल जायेगा ,
5. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना है लेकिन यहाँ वो ही आधार कार्ड मान्य होगा जो किसान सम्मान निधि में रजिस्टर होंगे ,
6. दूसरी तरह से इस कार्ड के लिए सिर्फ वो ही किसान आवेदन कर सकते है जिनका नाम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा हुआ है ,
अगर आपका नाम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा नही है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपना नाम इस योजना में जुड़वा सकते है।
7. खैर आगे बढ़ते है , आपने अभी तक सबमिट पर क्लिक कर लिया होगा उसके बाद Pm kisan financial details का एक फॉर्म खुल जायेगा ,
8. इसके बाद आपको issi of fresh kcc बाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
9. इसके बाद आपके कितना कर्ज चाहिए उसका अमाउंट और अपना मोबाइल नम्बर और अपने गाँव का नाम और अपने खेत का खसरा नम्बर भरकर सबमिट कर देंगे ,
10. इसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा जहाँ आपको पेमेंट करनी होगी और पेमेंट करने के बाद खुद ही वो पेज सबमिट हो जाएगा , और आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा ।
तो दोस्तो यह तो था एक सिम्पल सा प्रोसेस अब जानते है दूसरा तरीका –
1. इसके लिए आपको किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा,
2. इसके बाद आपको वहाँ एक फॉर्मर टैब नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उसकी right तरफ आपको डाऊनलोड kcc फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा वहाँ से आप इस फॉर्म को डाऊनलोड कर सकते है और इसे प्रिंट करके आप इसे भरकर नजदीकी बैंक में जमा कर सकते है इसके बाद जब आपका कार्ड बन जायेगा तो आपको सूचित कर के आपके घर कार्ड भिजवा दिया जाएगा ।
कम ब्याज पर मिलता है लोन
दोस्तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज पर लोन दिया जाता है इसके लिए अलग अलग बैंक अलग दर से ब्याज लेती है जैसे कि state bank of india सबसे बड़ी बैंक है जो सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड issu करती है इसमें यह बैंक 3 लाख तक के कर्ज पर ब्याज 2 परसेंट तक कम लेता है ।
Hdfc bank सबसे ज्यादा ब्याज दर पर लोन देती है जिसकी ब्याज दर 9 प्रतिशत वार्षिक होती है।
दोस्तो यह था दूसरा तरीका जिसे आप अपनी पसंद की बैंक की साइट पर जाकर भी kcc के लिए अप्लाई कर सकते है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या योग्यता होनी
दोस्तो किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सरकार ने कुछ Eligibility cretaria निर्धारित किया है जो किसान ये योग्यता रखते होंगे उनको ही इस कार्ड का लाभ मिल पाएगा ये योग्यताए निम्न है –
1. वे किसान जो खेती करते है और उनके पास खुद की जमीन है।
2. इस category में वे किसान भी आते है जो कि किराये पर खेती करते है।
3. इस श्रेणी में वह किसान ही आयेंगे जिनके उत्पाद 5000 रुपये से अधिक के लोन के योग्य होना चाहिए , तभी वह किसान इस कार्ड के लिऐ योग्य होगा।
4. उस किसान को बैंक के क्षेत्र का रहने वाला होना चाहिए यानि कि किसान जो इस कार्ड को लेना चाहते है उन्हें अपने गाँव के पास बाली बैंक में ही आवेदन करना है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है –
दोस्तो जब आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने जायेगे तो आपके पास ये कागज जरूर होने चाहिए
1. पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , जैसी id प्रूफ जो कि पहचान प्रमाण पत्र और निवास पत्र का काम करेगा।
2. जो आवेंदन करना चाहता है उसकी एक फोटो।
3. अच्छी तरह से भरा हुआ और सिग्नेचर किया हुआ फॉर्म , और उनमें सभी जरूरी कागज पंच करके रखना।
दोस्तो ये सब करने के बाद आपको इन सभी कागज के 2 सेट बनाने होंगे जिसे आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जमा करेंगे और दूसरी प्रतिलिपि पर बैंक अधिकारी के हस्ताक्षर करवाएंगे जिससे आपके पास सबूत रहे है कि आपने आवेंदन किया है और आपको बैंक से उस कागज की एक प्रतिलिपि भी मिली है।
किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करते है-
दोस्तो यह कार्ड और कार्ड की तुलना में बहुत अलग है और इनका उपयोग निम्नलिखित तरीके से करते है –
1. किसान को बैंक जाकर कार्ड के लिए आवेंदन करना होगा उसके बाद किसान के डॉक्यूमेंट सही होने पर कार्ड उसके दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।
2. इस कार्ड पर उस किसान के दिये हुए कागज के हिसाब से लोन की राशि दी जाएगी, ये राशि अधिकतम 3 लाख तक होती है।
3. राशि के approve होते ही किसान का कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा , उसके बाद किसान किसी भी पास के atm पर जाकर पैसे निकाल सकता है।
4. इस कार्ड पर ब्याज उसी पैसे पर लगेगा जो राशि किसान द्वारा निकाली गई है।
5. अगर किसान सही समय पर उस राशि का भुगतान करता है तो उसे उसमें भी छूट मिलेगी और उसकी ब्याज दर कम कर दी जाएगी।
निष्कर्ष –
दोस्तो तो आज आपने जाना कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है इनके दोनों तरीको को हमने आज इस लेख में जाना, और इसके लिए क्या कागज लगते है और क्या प्रोसेस है वो सभी हमने आपको इस लेख में बताया, किसान योजना से जुड़ी हुई और नई नई जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे इसलिए ऐसी ही जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद।