
ऐसे करें दर्ज ऑनलाइन शिकायत साइबर क्राइम के खिलाफ
आइये दोस्तो में अपने ब्लॉग के माध्यम से बताने जा रहा हूँ कि साइबर क्राइम क्या है
विश्व भर में और इससे बचने के क्या क्या उपाय है।
तो दोस्तो आइये जानते है कि साइबर क्राइम क्या है साइबर क्राइम जैसा कि नाम से ही पता चल रहा होगा कि साइबर और क्राइम इस क्राइम यानी के अपराध ये एक इस अपराध जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्किंग दोनो ही शामिल होते है इन दोनों के बिना साइबर क्राइम मुमकिन नही है । किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का किसी आपराधिक स्थान पर मिलना कंप्यूटर अपराध माना जाता है।
इस अपराध में किसी की निजी जानकारी को चुराकर उसका गलत इस्तेमाल करना ही साइबर क्राइम या कंप्यूटर क्राइम है।
ये के प्रकार से किया जाने वाला अपराध है इसमें अपराधी किसी की निजी जानकारी की चोरी , जानकारी को मिटा देना , जानकारी के साथ छेड़छाड़ करना । जैसे स्पैम ईमेल , हैकिंग , फिशिंग , वायरस को डालना , किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना और किसी पर हर बक्त नज़र रखना ।
- विश्व भर में साइबर क्राइम की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है । अगर आप चाहे तो आप साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओ की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर या फिर ऑनलाइन तरीको से भी कर सकते है ।साइबर क्राइम की शिकायत को दर्ज कराने के लिए भारत सरकार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल भी बनाया है, जहां पर आप लोग ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है।
- आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग के माध्यम से महिलाओं और बच्चों से संबंधित साइबर क्राइम के साथ फाइनेंशियल फ़्रॉड आदि की शिकायत दर्ज करा सकते है शिकायत को दर्ज कराने के लिए आपको नीचे दिए गए ये स्टेपस को फॉलो करना होगा :-
- नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/Default.aspx )के होम पेज पर जाना होगा और उसके बाद आपको फ़ाइल आ कंपलेंट पर क्लिक करना होगा। फिर अगले पेज पर एक्सेप्ट पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद अपराध या क्राइम की श्रेणी को चयन करना होगा यह पर आपको 2 विकल्प मिलेंगे वूमन/ चाइल्ड रिलेटेड साइबर क्राइम और other साइबर क्राइम ।
महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के अतिरिक्त अन्य घटनाओ से जुड़े साइबर क्राइम की शिकायत के लिए ,रिपोर्ट other साइबर क्राइम ,पर क्लिक करना होगा
-
इसके बाद लॉगिन आगे पर जाए ।यदि इस पर आपका पहले से एकाउंट नही है तो आप क्लिक हियर फ़ॉर न्यू यूज़र पर क्लिक करे , ओर नया एकाउंट बनाये।
- यह पर आपको स्वयं को रजिस्टर करना होगा । इसके लिए अपने राज्य का चयन करें फिर लॉगिन आईडी ओर मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक कर दे । ओटीपी को रिसीव कर लेने के बाद ओटीपी को दर्ज करें । साथ ही एक सवाल को साल्व्ड कर उसका आंसर दर्ज करे ओर उसके बाद सबमिट ओर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले पेज पर अपना नाम , ईमेल आईडी ओर पता सहित व्यक्तिगत विवरण को अपडेट करें । सभी विवरण दर्ज हिने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- यहां पर किस कैटेगरी में शिकायत दर्ज करना है उसे सेलेक्ट करेंगे और घटना आदि को भी सेलेक्ट करना होगा ।साथ ही घटना से जुड़े हुए सबूत भी सेलेक्ट करने होंगे । उसके बाद सेव एस ड्राफ्ट पर क्लिक करें।
- ये सभी स्टेप्स कम्पलीट हो जाने के बाद आपको कंपलेंट डीटेल पेज पर अपना एक आईडी प्रूफ देना होगा । उसके बाद सेव एंड रिव्यू करने के बाद आई एग्री पर क्लिक करें । और फिर कन्फर्म एंड सबमिट पर क्लिक करें ।यहां से आप कंपलेंट की पीडीएफ फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते है।
1 thought on “ऐसे करें दर्ज ऑनलाइन शिकायत साइबर क्राइम के खिलाफ”